कालानी बाग में हुई चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा, तीन अब भी फरार

अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य फर्जी आईडी व फर्जी कार नंबर लगाकर दे रहे थे वारदात को अंजाम

देवास, अग्निपथ। पिछले दिनों शहर के कालानी बाग में दिनदहाड़े घर में चोरी में अंतरराज्यीय गैंग शामिल है। इसके चार सदस्यों में से एक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। बाकी तीन फरार हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता में बताया कि गैंग सूने मकानों की रैकी कर वारदात को अंजाम देती है। गैंग गाजियाबाद व आसपास की है जो आई 10 कार से यहां आए थे, इनके पास कार का फर्जी नंबर था, जिससे कार की पहचान नहीं हो पा रही थी। वहीं यह लोग फर्जी आईडी से देवास स्थित होटलों में रूके हुए थे। इसी में एक युवक पकड़ाया है जो राहुल नाम की फर्जी आधार आईडी होटल में देकर रूका हुआ था।

दिनदहाड़े हुई घटना के आरोपी मोहम्मद साकिब पिता हाजी सरफराज उम्र 28 साल निवासी 159 वेस्ट इस्लामाबाद, हाजी चौक मेरठ हाल मुकाम काठपुलिया के पास दासना गाजियाबाद को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मामले में निरीक्षक उमराव सिंह, उनि पवन यादव, उनि हर्ष चौधरी, उनि राहुल पाटीदार, प्रआर मनोज पटेल, प्रआर रवि गरोडा, आर सुनिल देथलिया, पवन पटेल, अंशु, रणवीर सिंह, शिवप्रताप सिंह सेंगर (सायबर सेल) का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

शासन द्वारा जनहित की अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है- डॉं. चौधरी

Wed Oct 6 , 2021
सरदारपुर, अग्निपथ। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉं. प्रभुराम चौधरी बुधवार को जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान चौधरी सर्वप्रथम सरदारपुर के राजोद स्थित मंडी पहुंचे। याहं उन्होंने औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के साथ स्वामित्व योजना के अंतर्गत आबादी भूमि अधिकार […]

Breaking News