जिला पंचायत में आज होगी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद की जंग

आंकड़ो में भारी भाजपा, 3 निर्दलीय सदस्यों के भी समर्थन का दावा

उज्जैन, अग्निपथ। जिले की राजनीति का फिलहाल मुख्य केंद्र बने हुए जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को फैसला होना है। 6 जनपदों में जिस अंदाज में कांग्रेस और भाजपा के बीच रस्सा-कशी की स्थिति ने बनी उसे देखते हुए जिला पंचायत पर कब्जे की जंग ओर भी अहम हो गई है। भाजपा का दावा है कि जिला पंचायत में उसके सदस्यों का बहुमत है, बावजूद इसके पार्टी हर कदम फूंक-फूंक कर रख ने रही है।

मध्यप्रदेश पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम तथा मप्र पंचायत निर्वाचन नियम के अनुसार जिला पंचायत उज्जैन के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन के लिये शुक्रवार 29 जुलाई को दमदमा स्थित जिला पंचायत के सभाकक्ष में निर्वाचन का सम्मिलन आहूत किया जाएगा। उज्जैन जिला पंचायत में कुल 21 वार्ड है, इनमें से 11 पर भाजपा समर्थित सदस्यों का कब्जा है। भाजपा का दावा है कि दो निर्दलीय सदस्यों ने भी उनकी पार्टी की उम्मीदवार को समर्थन दिया है।

जिला पंचायत में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के लिए न्यूनतम 11 सदस्यों का समर्थन जरूरी है। निर्वाचित सदस्यों में टूट-फूट न हो इस डर से भाजपा ने अपने 9 सदस्यों को तीर्थ यात्रा पर भेज दिया था।

जिला पंचायत में सदस्यों की स्थिति

भाजपा, कुल सदस्य 11 – वार्ड नंबर 1 शोभाराम मालवीय, वार्ड नंबर 4 अमरसिंह पटेल, वार्ड नंबर 6 अजीता परमार, वार्ड नंबर 7 ईश्वर जिगर वार्ड नंबर 8 ओमप्रकाश राजोरिया, वार्ड नंबर 14 राधिका गजेंद्र सिंह, वार्ड नंबर 15 शारदाबाई राकेश चंद्रवंशी, वार्ड नंबर 18 कमलाबाई अंतरसिंह, वार्ड नंबर 20 रामप्रसाद पंड्या, वार्ड नंबर 21 श्यामूबाई मोहरी ।

कांग्रेस, कुल सदस्य 5- वार्ड नंबर 3 मंजू वर्मा, वार्ड नंबर 11 दलजीत कौर, वार्ड नंबर 13 रतनबाई मंडोवरा, वार्ड नंबर 16 राधा भीमराज मालवीय, वार्ड नंबर 19 हेमलता बालूसिंह पंवार।

निर्दलीय, कुल सदस्य 5- नंबर 2 सुरेश चौधरी, वार्ड नंबर 5 शिवानी कुंवर, वार्ड नंबर 9 मुकेश परमार, वार्ड नंबर 10 श्यामसिंह चौहान, वार्ड नंबर 12 प्रताप सिंह आर्य ।
( भाजपा का दावा है कि प्रताप सिंह आर्य, शिवानी कुंवर और श्यामसिंह भी उन्हीं के साथ है।)

अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदार

जिला पंचायत में अध्यक्ष का पद अनारक्षित महिला वर्ग के लिए है। भाजपा की ओर से वार्ड नंबर 14 से निर्वाचित सदस्य राधिका गजेंद्र सिंह और वार्ड नंबर 18 से निर्वाचित सदस्य कमलाबाई अंतरसिंह बरड़िया अध्यक्ष पद की दावेदार हो सकती है। हालांकि चुनाव से ऐन पहले तक भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए पत्ते नहीं खोले है। कांग्रेस की ओर से दलजीत कौर महिदपुर रोड को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

Next Post

बड़नगर में नकली बीड़ी का भंडार मिला, देवास पुलिस ने दबिश देकर जब्त किया

Fri Jul 29 , 2022
बड़नगर, अग्निपथ। नकली सामान का कारोबार करने वाले धडल्ले से अपना करोबार करते है। जिन्हे कानून का किसी प्रकार का कोई डर नही होता। किन्तु कही से कोई सुराग लगता है तो संबंधित द्वारा नकली सामान बेचने वालो पर कार्यवाही करवाई जाती है। ऐसा मामला बड़नगर में सामने आया जिसमें […]

Breaking News