पहली बार यूडीए 350 संपत्तियों को फ्री होल्ड के आधार पर बेचेगा

उज्जैन। उज्जैन विकास प्राधिकारण ने पहली बार फ्री होल्ड के आधार पर 350 संपत्तियों का विक्रय करने के लिए मेले का आयोजन किया है। इस मेले में पहली बार ही ऑन लाइन सारी प्रक्रिया की जा रही है। यानी आवेदन से लेकर खरीद की सूचना भेजने तक सब ऑनलाइन रहेगा।

जानकारी देते हुए उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत ने दी। उन्होंने बताया कि 26 और 27 अगस्त को आवास मेला प्राधिकरण परिसर में लगाया गया था। उन्होंने कहा कि संपत्ति केवल खरीदार ही खरीदें। इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। अगर किसी अन्य व्यक्ति ने संपत्ति खरीदी और उसकी जानकारी प्राधिकरण को मिल गई तो संपत्ति खरीदने के स्रोत का पता लगाया जाएगा। उन्होंने कहा, आम हितग्राहियों की सुविधा के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा संपत्तियां मौके पर दिखाने के लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था।

इन इलाकों की संपत्ति बेच रहा प्राधिकरण :

उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा त्रिवेणी विहार, शिप्रा विहार,वसंत विहारए ऋषि नगर, महाकाल वाणिज्य केंद्र, नानाखेड़ा, वेद नगर , दीनदयाल शॉपिंग कांपलेक्स, वीर सावरकर शॉपिंग कांपलेक्स, भार्गव नगर, गुलमोहर कॉलोनी, भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र आदि योजनाओं में भवन भूखंड दुकान ऑफिस चेंबर एवं सार्वजनिक अर्ध सार्वजनिक व एमेनिटीज उपयोग की संपत्तियां फ्री होल्ड आधार पर विक्रय हेतु रखी गई थी।

मेले की समस्त व्यवस्था संपदा अधिकारी जयदीप शर्मा, कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार ,कार्यालय अधीक्षक चंद्र सिंह कदम, संजय व्यास , कैलाश जाटवा , सुनील डाबर , मुकेश गौड, विवेक भावसार ,मनीष यादव ,योगेश सोनी , प्रवीण सिंह , प्रवीण सिंह संपदा शाखा के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आवास मेले की समस्त कार्यवाही या संपादित की जा रही हैं

व्यवसायिक संपत्ति भी खरीद सकते

उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा इस आवास मेले में लोगों की आवासीय सुविधा के साथ.साथ व्यवसायिक संपत्तियां भी उपलब्ध करवाई गई हैं जिनमें दुकाने एवं व्यवसायिक भूखंड शामिल है दुकानें क्रय करके आदमी स्वयं अपना व्यापार प्रारंभ कर सकता है साथ ही व्यावसायिक उपयोग के भूखंड को लेकर शासन के नियमानुसार मानचित्र स्वीकृत करवा कर निर्माण भी कर सकता है।

आवास मेले में आज बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा सहभागिता की गई ।ऑनलाइन, पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है जिसमें हितग्राही घर बैठे ही विभिन्न सम्पत्तियों की जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा ।

Next Post

वीडी मार्केट नागरिक सहकारी बैंक चुनाव : तीन पैनलों के बीच अब बाहरी और स्थानीय व्यापारी के नाम पर मुकाबला

Fri Aug 27 , 2021
उज्जैन। वीडी मार्केट नागरिक सहकारी बैंक के चुनाव में आज प्रचार का अंतिम दिन है। आज रात तक साफ हो जाएगा कि किस पैनल के कितने प्रत्याशी जीत के मुहाने पर पहुंचेंगे। क्योंकि आज ही सभी पैनलों की रणनीति का खुलासा हो जाएगा। हालांकि इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा […]

Breaking News