पिअकप को बचाने में पलटी यात्रियों से भरी बस

आगर रोड पर निपानिया में हादसा, 8 लोग घायल

उज्जैन, अग्निपथ। आगररोड पर सोमवार सुबह 10.30 बजे यात्रियों से भरी तेज गति से दौड़ती बस सामने से आ रही पिकअप को बचाने में पलटी खा गई। दुर्घटना में 8 लोग घायल हुए है, पिकअप भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।

उज्जैन से बीके यादव की बस सुबह 10 बजे जीरापुर के लिये रवाना हुई थी। तेज गति से दौड़ती बस ग्राम निपानिया तक पहुंची थी कि सामने से आ रही पिकअप को देख चालक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। पिकअप से टकराते हुए बस सडक़ किनारे खेत में पलटी खा गई। दुर्घटना होते ही ग्रामीण लोगों को बचाने के लिये जमा हो गये। घट्टिया थाना पुलिस के साथ 2 से 3 ए बुलेंस पहुंच गई। बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया।

ये हैं घायल

मानसिंग पिता अमरसिंह (60) निवासी कायथा, कृष्णकांत पिता अवंतिलाल लालवत (28) शांतिनगर, रुचिका पति रमेशचंद्र जोशी (56) महेशनगर, तुलसीराम पिता बगदीराम (50) घट्टिया, हरिशंकर पिता भगवानसिंह (70) कार्तिक चौक, नरेन्द्र पिता कन्हैयालाल (30) और प्रशांत पिता राजकुमार (18) को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। कुछ को मामूली चोंट थी, जो दुर्घटनास्थल से रवाना हो गये थे।

पिकअप में जयपुर के रामगढ़ का रहने वाला परिवार सवार था, जो कावड़ लेकर महाकाल का जलाभिषेक करने आ रहा था। जिसमें रेशमबाई (65) नरेन्द्र (30) और रुचि (23) को मामूली चोंट लगी थी, जिन्हे प्राथमिक उपचार दिया गया है। घट्टिया थाने के एसआई अलबिनुस खाका ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से भाग निकला था। मामले में घायलों के बयान दर्ज कर लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज किया गया है।

नवनिर्वाचित महापौर पहुंचे अस्पताल

बस दुर्घटना की जानकारी लगने पर नवनिर्वाचित महापौर मुकेश टटवाल जिला अस्पताल पहुंच गये थे। उन्होने घायलों का हाल-चाल जाना और डॉक्टरों से घायलों की चोंट संबंधित जानकारी लेकर उपचार के दस्तावेज देखे। डॉ. जितेन्द्र शर्मा और डॉ. नरेन्द्र गोमे ने सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर होना बताई और जल्द अस्पताल से छुट्टी मिलने की बात कहीं।

Next Post

नेपाल में लहराया तिरंगा, लाठी चैम्पियनशिप में 34 गोल्ड मेडल जीते

Mon Aug 1 , 2022
उज्जैन के 19 खिलाडिय़ों ने शहर और देश का नाम गौरवान्वित किया उज्जैन, अग्निपथ। नेपाल के काठमांडू में हुई साउथ एशियन लाठी चैम्पियनशिप 2022 में उज्जैन के खिलाडिय़ों ने 34 गोल्ड मेडल जीतकर भारत देश का नाम रोशन किया। इस स्पर्धा में एकल लाठी, दो लाठी, पटेबाजी, लाठी युध्द में […]

Breaking News