पुलिस मूक दर्शक बनी रही, कर्फ्यू में मारपीट

बाइक खड़ी करने की बात पर भिड़े दो गुट, वीडियो वायरल हुआ तो सफाई दी

उज्जैन,अग्निपथ। कर्फ्यू में आम आदमी के लिए निकलना तक प्रतिबंधित है, जबकि सैफी मोहल्ला में पुलिस के सामने ही मुस्लिम व बोहरा समाज के लोग आपस भिड़ गए। गाड़ी खड़ी करने की बात जमकर हुई मारपीट में एक युवक के घायल होने पर जीवाजीगंज पुलिस ने केस दर्ज किया है, लेकिन शनिवार को घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हंै।

सैफी मोहल्ला निवासी शब्बीर पिता ताहिर अली बोहरा (36) 10 जून की रात करीब 11 बजे वह नानी से मिलने गया था। यहां समाजजनों ने उसे बाइक खड़ी करने से मना किया। विवाद होने पर बाइक में तोडफ़ोड़ कर उसे पीट दिया। घायल होने पर शब्बीर ने मुस्लिम साथियों को बुला लिया। विवाद का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन विवाद बढ़ते देख सख्त कदम उठाने की जगह मूक दर्शक बन गई।

नतीजतन दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होती रही। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया, जिसके शनिवार को वायरल होते ही मामला सुर्खियों में आ गया। हालांकि पुलिस इसे मामूली घटना बताने का प्रयास करती रही।

इसलिए हुआ विवाद

पुलिस के मुताबिक शब्बीर की मां मुस्लिम युवक के साथ रहने चली गई। इससे परिजन नाराज हैं। बावजूद शब्बीर वहां गया तो समाजजनों ने उस पर गुस्सा निकाल दिया। उसके पक्ष में मुस्लिम लडक़े मारपीट करने पहुंच गए। मामले में शब्बीर को चोट लगने पर बुरानद्दीन पिता सैफीद्दीन की रिपोर्ट पर साबिर व दो अन्य के खिलाफ मारपीट व गाड़ी में तोडफ़ोड़ का केस दर्ज किया है।

Next Post

कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक: आवाज उठी, अब नेता अपने समर्थकों को आंदोलन में लेकर आएं

Sat Jun 12 , 2021
जिस नेता के जितने समर्थक होंगे, उससे उसकी ताकत का आंकलन किया जाएगा महंगाई के खिलाफ अब उज्जैन में कांग्रेस जेल भरो आंदोलन शुरू करेगी उज्जैन, अग्निपथ। अब उज्जैन के आम कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पूछ परख बढऩे वाली है। क्योंकि अब कांग्रेस के जो भी आंदोलन होंगे, उसमें नेताओं को […]

Breaking News