फर्जी प्रवेश पत्र से फिटनेस परीक्षा देने पहुंचा युवक गिरफ्तार

लिखित परीक्षा में फेल होने पर खुद ने बनाया प्रवेश पत्र

उज्जैन,अग्निपथ। पुलिस भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को सतना का एक युवक फर्जी प्रवेश पत्र से शामिल होने का प्रयास करता पकड़ाया है। लिखित परीक्षा में फैल आरोपी ने खुद ही नकली दस्तावेज बनाकर जालसाजी की है। माधवनगर पुलिस उससे पुछताछ कर रही है।

पुलिस भर्ती के द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता की परीक्षा महानंदानगर एरिना मेें चल रही है। यहां शुक्रवार सुबह सतना स्थित ग्राम निंबुआ निवासी आकाश पिता राकेशसिंह कुर्मी (19) प्रवेश पत्र लेकर पहुंचा। अधिकारियों ने सूची में नाम नहीं होने पर जांच की पता चला लिखित परीक्षा में चयन नहीं हुआ था। मातहतों से पता चलने पर डीआईजी अनिलसिंह कुशवाह ने तुरंत जांच की।

नकली प्रवेश पत्र पाया जाने पर पुछताछ की तो आकाश ने कबूला कि फैल होने पर उसने चयनित अ यर्थी की सूची में से नाम निकालकर नकली प्रवेश पत्र बना लिया। जानकारी के बाद आकाश को माधवनगर थाने के हवाले कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। टीआई मनीष लौधा ने बताया कि पुछताछ के बाद उसे शनिवार को कोर्ट में पेश करेंगे।

Next Post

चुनाव में पक्षपात करते मिले अधिकारी तो 6 माह तक की सजा-कलेक्टर

Fri Jun 17 , 2022
बडऩगर,अग्निपथ। पंचायत एवं नगरीय निकायो के निर्वाचन में अधिकारी कर्मचारी को निष्पक्षता पूर्वक निर्वाचन का कार्य करना है। निर्वाचन के कार्य में निष्पक्ष रहने के साथ- साथ निष्पक्षता दिखना भी चाहिए। निर्वाचन में जिन लोगों की ड्यूटी लगी है वे यदि किसी भी प्रकार का पक्षपात करते हुए पाए जाते […]

Breaking News