बाजार कर लौट रहे व्यापारी से मारपीट, 2 लाख लूट ले गए बदमाश

दो घटनाओं में 8 लोग घायल

गंधवानी पुलिस ने दर्ज किया लूट का प्रकरण, 4 अज्ञात आरोपियों की तलाश

धार, अग्निपथ। जिले के गंधवानी में बाइक सवार से लूट का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी के साथ लूट की। इस मामले में गंधवानी पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। अज्ञात बदमाश ने व्यापारी से 2 लाख रुपए लूटे है। इस घटना के बाद व्यापारियों में नाराजगी देखने को मिल रही है।

इसी तरह का मामला धरमपुरी थाने के कालीबावड़ी में भी देखने को मिला था। जहां व्यापारी बाजार कर घर लौट रहे थे। इस बीच बदमाशों ने रैकी कर व्यापारी को पीटा और नकदी लूटी थी।

जानकारी के अनुसार गंधवानी के किराना व्यापारी नीतीश कुमार जैन के साथ लूट की वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि जैन जीराबाद में बाजार से सामान का पैसा उगाकर वापस गंधवानी लौट रहे थे। इस बीच अवलदामान से 1 किमी पहले ढलान में व्यापारी की बाइक का पीछा कर रहे 4 बदमाशों ने उन्हें रोककर मारपीट की। बताया जा रहा है कि व्यापारी के साथ ज्यादा मारपीट की गई है। साथ ही 2 लाख रुपए नकदी बदमाश लूटकर ले गए है। इस घटना के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। घटना के बाद एसडीओपी धीरज बब्बर भी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया।

Next Post

बस हादसे में घबराए कंडक्टर की हार्टअटैक से मौत

Sun Nov 13 , 2022
सुबह ब्रेक फेल होने से डिवाइडर पर चढ़ गई थी बस धार, अग्निपथ। शहर के त्रिमूर्ति चौराहे पर हुए बस हादसे में कंडक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई हैं। हादसे के बाद चालक सुनील को पुलिस अपने साथ लेकर गई थी, इधर हादसे के बाद कंडक्टर अतुल्ला खान […]

Breaking News