महाकाल पूजन की अब ऑनलाइन बुकिंग शुरू

भक्तों को मिलेगी सुविधा, बाबा महाकाल का पूजन घर बैठे बुक हो सकेगा

उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर में लगातार बढ़ रही भक्तो की भीड़ को लेकर मंदिर प्रशासन नई व्यवस्थाओ को लागू कर रहा है। शीघ्र दर्शन, गर्भगृह दर्शन और भस्म आरती की व्यवस्था को ऑनलाइन करने के बाद अब मंगलवार से देश भर के श्रद्धालु महाकाल मंदिर में होने वाली पूजन ऑनलाइन घर बैठे बुक करवा सकेंगे।

बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए जल्द ही यहाँ होने वाली पूजन को भी ऑनलाइन बुक करवाया जा सकेगा। सम्भवत: ये सुविधा मंगलवार से देश भर के श्रद्धालुओं को मिलने लगेगी। मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि मंगलवार से देश भर के भक्तों को ये सुविधा मिलने लगेगी। जिसमें महाकाल के भक्त घर बैठे कहीं से भी महाकाल मंदिर में होने वाली पूजन को ऑनलाइन के माध्यम से बुक करा सकेंगे।

पूजन ऑनलाइन होने से भक्तों को परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा,अब तक कई श्रद्धालु पूजन पाठ के लिए काउंटर पर जाते थे यहाँ उन्हें काफी समय भी लगता था। लेकिन ऑनलाइन होने के बाद भक्तों को भटकना नहीं पडेगा और दर्शन के बाद वहीं पर ऑनलाइन टोकन दिखाकर पूजन करवाया जा सकेगा।

ऐसी होगी व्यवस्था

अभी तक महाकाल मंदिर में होने वाली पूजन को बुक करने के लिए नंदी हाल के पास से काउंटर से करवाना पड़ता था। लेकिन मंगलवार से ऑनलाइन बुकिंग शुरू होते ही घर से भक्त पूजन को बुक करा सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग में भक्त किसी भी समय पूजन को बुक करा सकेंगे, इसके लिए उन्हें पर जाकर अपनी पूजन का चयन करना होगा।

इसके बाद पूजन के सामने उन्हें पूजन करवाने वाले पुरोहित की लिस्ट दिखाई देंगी। राशि जमा होते ही टोकन जनरेट होगा जिसमें पूजन का समय दिन और पूजन कोनसा पुरोहित कराएंगे वो भी पता चल जाएगा। टोकन भक्त और पुरोहित दोनों के पास आएगा ताकि दोनों को समय और दिन का पता रहे।

ये पूजन होते है महाकाल मंदिर में

महाकाल मंदिर में कुल 8 प्रकार के पूजन किये जाते है जिन्हें 22 पुरोहितो की मदद से संपन्न कराया जा सकता है। सभी पूजन मंगलवार से भक्त घर बैठे ऑनलाइन बुक कर सकेंगे।

  • सामान्य पूजा -100 रु.
  • अभिषेक शिव महिम्न पाठ – 200 रु.
  • रुद्राभिषेक वैदिक पूजन एक पुरोहित द्वारा – 300 रु.
  • रुद्राभिषेक एकादशनी 11 आवर्तन शिव महिम्न स्त्रोत – 500 रु.
  • रुद्राभिषेक रुद्रपाठ 11 आवर्तन-1000 रु.
  • लघुरुद्राभिषेक – 3000 रु.
  • महारुद्राभिषेक -15000 रु.
  • महामत्र्युन्जय -15000 रु.

Next Post

खजराना मंदिर, राजवाड़ा, छप्पन और लालबाग नो व्हीकल जोन

Mon Jan 2 , 2023
एनआरआई सम्मेलन में 7 से 12 जनवरी तक एयरपोर्ट से बायपास तक ये रहेगा ट्रैफिक रूट इंदौर, अग्निपथ। प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर अब काउंट डाउन शुरू हो चुका है। ट्रैफिक पुलिस ने ही तैयारी पूरी कर ली है। ट्रैफिक अधिकारियों का कहना है कि 7 जनवरी से अतिथियों का […]

Breaking News