उज्जैन विकास प्राधिकरण, स्मार्ट सिटी के बाद अब मंत्री की नजर कृषि उपज मंडी पर है। व्यापारियों द्वारा किसानों की उपज को कम तौलने के मामले को लपकने में मंत्री ने देरी नहीं की और कृषि मंत्री के पास पहुंच गए। उन्होंने कृषि मंत्री को पूरे मामले से अवगत कराते हुए व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए मंडी सचिव को फोन करवा दिया।
मंत्री ने अपने प्रयास बताने के लिए अपने समर्थकों के माध्यम से मंत्री के निर्देश देते हुए वीडियो भी वायरल कराया है। मंडी में जो उनके समर्थक हैं, वे उस वीडियो को वायरल कर रहे हैं और मंडी के व्यापारी के खिलाफ जो कार्रवाई हुई उसे मंत्री की कोशिश का नतीजा बता रहे हैं।
इससे साफ हो जाता है कि मंत्री अब मंडी में अपना दखल बढ़ाने के लिए जी जान से जुट गए हैं। पिछले दिनों मंडी के खुलने के दौरान भी वे मंडी में पहले पहुंच गए थे और उनके पहुंचने के बाद मंडी में पूजन हो गया था। इस आयोजन में पहलवान नहीं पहुंचे थे।
हालांकि मंडी में अब भी पहलवान का ही जलवा कायम है। वे मंडी के व्यापारियों के दम पर ही अब तक शहर में अपनी सीट को बचाए रखे हैं। उज्जैन कृषि उपज मंडी में जिस व्यापारी पर अधिक तौल को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है। उस व्यापारी को विधायक का नजदीकी माना जाता है। यही कारण है कि मंत्री कोई अवसर छोडऩा नहीं चाहते हैं।