लायंस क्लब शिप्रा व प्रतिष्ठा ने भी किया डॉक्टर्स का सम्मान

उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा एवं लायंस क्लब उज्जैन प्रतिष्ठा के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टर्स डे पर उज्जैन के सेवाभावी डॉक्टरों का सम्मान किया गया।

कोऑर्डिनेटर लायन दीपक राजवानी के अनुसार मुख्य अतिथि लायन ऑफ़ उज्जैन कोऑर्डिनेटर लायन गिरीश जायसवाल, झोन चेयरपर्सन लायन छाया लोखंडे, एमजेएफ लायन राजेंद्र शाह के आतिथ्य में डॉ. सतिंदर कौर सलूजा, डॉ, वैभव पंथी, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ पुष्पेंद्र जैन का सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारी अध्यक्ष राजेश घाटिया एवं पारूल शाह, सचिव संजय सिद्धा एवं विजय पंडित, कोषाध्यक्ष पद्माकर मुल्ले एवं हंसा राजवानी, लायन प्रवीण खंडेलवाल, लायन विनोद जैन, लायन शिप्रा की प्रथम महिला लायन स्वाति घाटिया सहित कई लायन पदाधिकारी मौजूद थे।

संस्था आज ने डॉक्टर्स डे पर किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

गुरुवार को डॉक्टर्स डे पर सामाजिक संस्था आज द्वारा कोरोना कॉल में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देने वाले डॉक्टरों का सम्मान किया गया। संस्था द्वारा सभी सम्मानित डॉक्टरों से ऐसे ही सेवा कार्य करने की अपील की गई।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले डॉ. महावीर खंडेलवाल सीएमएचओ उज्जैन, सिविल सर्जन डॉ. पी.एन. वर्मा, डॉ. रौनक एलची आरआरटी टीम नोडल अधिकारी का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष पंकज पांचाल के साथ रोहित तिवारी, देवेन्द्र सिंह परिहार,त्रिलोक भदौरिया, निखिल मिश्रा, नीतीश मीणा, सुमित बाली, पराग पांचाल, अंकित भावसार, पूनम काले, शैलेन्द्र भावसार, जय सिंह राजपूत, विजय प्रजापत, सोहेल पटेल आदि मौजूद थे।

कोरोना संकट के समय क्षेत्रीय डॉक्टरों की महत्वपूर्ण भूमिका: अग्रवाल

कोरोना संक्रमण महामारी के समय क्षेत्रीय डॉक्टरों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण थी जहां एक और अधिकतर डॉक्टर्स मरीजों को छू नहीं रहे थे। उस विपरीत परिस्थितियों में क्षेत्रीय डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज कर उन्हें ठीक किया।

भाजपा के पूर्व पार्षद विजय अग्रवाल ने डॉक्टर्स डे पर डॉ.नरेन्द्र कपूर व डॉ. टीके राय का सम्मान करते हुए कहा कि कोविड-19 के समय बड़ी संख्या में क्षेत्रीय डॉक्टरों ने मरीजों को सम्हाला और उनका बहुत सस्ते में इलाज भी किया। आपने कहा कि एक और बड़े डॉक्टर्स बेतहाशा पैसा ले रहे थे वहीं छोटे और क्षेत्रीय डॉक्टर्स नाममात्र की फीस लेकर मरीजों का इलाज कर रहे थे, निश्चित रूप से ऐसे सेवाभावी डॉक्टर्स सम्मान के पात्र है हम सबको इस तरह के डॉक्टर्स का अभिनंदन करना चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा नेता नंदकिशोर बैरागी, उदयन पारिक, तुलसीदास राघवानी, संस्कार बैरागी, रमेश द्विवेदी उपस्थित थे।

Next Post

पुलिस लाइन हास्पीटल में वैक्सीन लगाने के लिए 5 घंटे किया इंतजार

Thu Jul 1 , 2021
  अराजकता का रहा माहौल, पीछे के गेट से भी दिया गया लोगों को प्रवेश उज्जैन, अग्निपथ। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए शहर के लोग बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन करवाने के लिए सेंटरों पर उमड़ रहे हैं। जिसके चलते विवाद और अराजकता का माहौल बन रहा है। पुलिस […]