विजयगंज मंडी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
कायथा, अग्निपथ। वाहनों की जांच के दौरान विजयागंज मंडी पुलिस को एक वाहन चोर हाथ लग गया। आरोपी के पास से चोरी की एक बोलेरो कार और पांच मोटरसाइकिलें जब्त की गई है। जब्त की गई छहों गाडिय़ों की कुल कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
विजयगंज मंडी थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विजयगंज मंडी पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (एमपी 13 डीएन 4561) को रोककर कागजात के बारे में पूछताछ की। वाहन चालक अशोक पिता रतन लाल कीर (35) निवासी ग्राम पिपलिया गोलाय जिला शाजापुर, हाल मुकाम जवासिया गोहिल जिला देवास ने उसे अपनी बताया जबकि परिवहन विभाग के पोर्टल पर जांच करने पर उक्त वाहन चोरी का पाया गया।
इस पर अशोक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने उज्जैन, आगर एवं देवास, विजयगंज मंडी क्षेत्र से मोटरसाइकिल एवं आगर मालवा से बोलेरो वाहन बीते 1 वर्ष में चोरी करना कबूला। जिसे आरोपी की निशानदेही पर विजयगंज मंडी पुलिस ने बरामद किया है। विजयगंज मंडी पुलिस की इस सफलता में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन, ईश्वरलाल पाठक, सगीर खान, आरक्षक संजय मालवीय, सुभाष बोडाना, मुकेश यादव, राकेश गुर्जर, संजय राठौर, ओमप्रकाश का योगदान रहा।
चोरी के ये वाहन जब्त
आरोपी से बरामद किए गए वाहनों में बोलेरो क्रमांक एमपी 09 वी 6959 जब्त की गई। उसने यह वाहन आगरमालवा से चुराया था। वहीं मोटरसाइकिलों में एचएफ डीलक्स (एमपी 43 डीटी 7341), पैशन प्रो (एमपी 09 एनएफ 5216), स्प्लेंडर (एमपी 39 एमबी 5824), पल्सर (एमपी 13 ईयू 4307), स्प्लेंडर (एमपी 13 डीएन 4561) भी जब्त किया गया। इसे उसने अलग-अलग जगह से चुराया था।
ऐसे चुरा था मोटरसाइकिल
पुलिस के मुताबिक आरोपी द्वारा शातिराना अंदाज में सुनसान इलाकों से मोटर सायकल के तार काटकर डायरेक्ट वाहन चालू करके वाहन चुरा लेता था। उक्त वाहनों को आरोपी द्वारा अनैतिक कार्य में उपयोग में लिया जाता था।