सीएम नहीं होंगे आक्सीजन प्लांट के उदघाटन में शामिल

माधव नगर अस्पताल में 11 जुलाई को होना उदघाटन

उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर अस्पताल में लगाए गए दो आक्सीजन प्लांटों के उदघाटन कार्यक्रम में सीएम शामिल नहीं हो पायेंगे। पूर्व में इनके ही हाथों इन प्लांटों का उदघाटन किए जाने की तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली थी। लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते सीएम का आगमन नहीं हो पाएगा।

25 जून को दूसरा आक्सीजन प्लांट माधव नगर अस्पताल में लगाया गया था। इसको पहले आक्सीजन प्लांट के पास ही लगाया गया। इसकी लाइन भी जोड़ दी गई है। दोनों प्लांटों का उदघाटन भाजपा के जनप्रतिनिधि सीएम शिवराजसिंह चौहान से करवाना चाहते थे।

इसकी पूरी तैयारी भी जिला प्रशासन कर रहा था, लेकिन एकाएक सूचना आई कि सीएम उदघाटन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। सूत्रों के अनुसार एक दो दिन में स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी कि 11 जुलाई को किस जनप्रतिनिधि के हाथों इन आक्सीजन प्लांटों का उदघाटन होगा। हालांकि सूत्रों से जानकारी मिली है कि सीएम भूमिपूजन सहित अन्य कार्यक्रमों में काफी व्यस्त रहेंगे। ऐसे में आक्सीजन प्लांट का उदघाटन कार्यक्रम में वह शामिल नहीं हो पायेंगे।

Next Post

जागरूकता: लोग ज्यादा पहुंचने लगे, लेकिन टीके कम ही मिल रहे

Thu Jul 8 , 2021
बडऩगर, अग्निपथ। कोरोना की दूसरी लहर को टक्कर देने के बाद तीसरी लहर के खतरे को ध्यान में रखते हुए लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसके चलते टीकाकरण के प्रति जो लोग उदासीन व चिंतित थे वे भी हाल – फिलहाल टीकाकरण के प्रति जागरूक […]