आगर-मालवा। बड़ौद रोड पर स्थित ईश्वर सर्जिकल हॉस्पिटल के दस्तावेंजों की जांच गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के दल ने की। कलेक्टर को हुई शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस मालवीय के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के जांच दल ने अस्पताल का निरीक्षण कर मौके पर दस्तावेजों का सत्यापन किया। जिसमें मुख्य रूप से ऐनिस्थिया एवं पेथालॉजिस्ट चिकित्सक एवं अस्पताल में कार्यरत् नर्सिंग स्टाफ की योग्यता एवं पंजीयन दस्तावेज मांगे गए।
संबंधित चिकित्सकों एवं स्टाफ के दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए जांच दल ने 3 दिन का समय दिया है। प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर शिकायत का निराकरण होगा। जांच में पाया गया कि अस्पताल 5 अप्रैल 2021 से प्रारंभ हुआ एवं 10 बिस्तर स्वीकृत होकर नियमानुसार पंजीबद्ध है।
हॉस्पिटल में आज तक 40-50 सर्जरी की गई। इन मरीजों के दस्तावेज भी मांगे गए तथा हॉस्पिटल में एम्बुलेंस भी नहीं है। दल में जांच अधिकारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, जिला मीडिया अधिकारी आरसी ईरवार एवं मुख्य लीपिक तेजकरण परमार शामिल थे।