उज्जैन, अग्निपथ। सिंहस्थ भूमि, उज्जैन शहर के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा से संजीदा रहे है। मुख्यमंत्री के आगमन के उज्जैन आगमन के दौरान भाजपा से जुड़े कुछ जनप्रतिनिधि ही सिंहस्थ की जमींन पर संचालित हो रहे शराब के कारोबार की शिकायत करेंगे। सेंट पॉल स्कूल रोड पर संचालित हो रही देशी शराब की दुकान के मामले में कलेक्टर के निर्देश पर नोटिस तो जारी हुआ लेकिन नोटिस मिलने के बाद भी यहां गेट लगाने, टीन शेड लगाने और अवैध नल कनेक्शन करवाने का काम जारी है।
विधायक पारस जैन सेंट पॉल स्कूल रोड की देशी शराब दुकान को हटाने के लिए दो बार कलेक्टर आशीष सिंह को कह चुके हैं। कलेक्टर के निर्देश पर शराब दुकान ठेकेदार को आबकारी विभाग की तरफ से नोटिस भी जारी हो चुका है। नोटिस जारी हो जाने के बाद देशी शराब की दुकान पर दो तरफ टीन शेड लगाने, चद्दर की बाउंड्री बनाने, लोहे का गेट लगाने और अवैध नल कनेक्शन लेने की कोशिश करने वाले घटनाक्रम हुए।
क्षेत्रीय रहवासियों का मानना है कि नोटिस का असर हुआ होता और कलाली हटने वाली होती तो नोटिस जारी होने के बाद यहां इतने काम नहीं होते। मतलब साफ है नोटिस केवल विरोध करने वालों का मन समझाने की एक कोशिशभर है। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भी यह मुद्दा उठा सकता है। सेंटपॉल रोड की देशी शराब की दुकान जहां संचालित हो रही है वह जमीन राजस्व रिकार्ड में सिंहस्थ भूमी के रूप में दर्ज है और इस जमीन से होकर रोड निकाला जाना है। इन दोनों ही बातों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी संज्ञान में लाया जाएगा।
रहवासी भी करेंगे प्रदर्शन
रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उज्जैन आगमन के दौरान नागझिरी स्थित पाश्र्वनाथ सिटी के रहवासी भी रोड साइड खड़े होकर नगर निगम और स्थानीय प्रशासन के ढुलमुल रवैये के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस कॉलोनी में बिना विकासकार्य पूर्ण हुए ही नगर निगम के अधिकारियों द्वारा एनओसी जारी कर दी गई और कॉलोनी के बंधक प्लॉट मुक्त कर दिए गए। पिछले 10 साल से कॉलोनी में रहने वाले 250 से ज्यादा परिवार बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।