लिग्गा बनी महिला इकाई की अध्यक्ष
उज्जैन। लघु उद्योग भारती उज्जैन महानगर में निर्वाचन सह मनोयन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसके अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र मक्सी रोड़ के गिरीश जायसवाल अध्यक्ष व सुनिल पिठवे सचिव, आगर रोड के राजेश गर्ग अध्यक्ष, अखलेश नागर सचिव एवं नागझिरी के सुनील भावसार अध्यक्ष व ब्रजेश शिवहरे सचिव पद हेतु चुने गए। वहीं महिला इकाई की अध्यक्ष सुमिना लिग्गा एवं तृप्ति वैद्य को सचिव मनोनीत किया गया। निर्वाचन अधिकारी प्रदेश महामंत्री राजेश मिश्रा द्वारा इन्हें निर्विरोध मनोनीत किया।
उक्त अवसर पर उल्हास वैद्य, डॉ. नेमीचंद जैन, चरणजीत सिंह कालरा, अतीत अग्रवाल, राजेश महेश्वरी, अजय जैन, आनंद दशोरा, बाबूलाल गहलोत, चंद्रेश गुप्ता, जितेंद्र भाटी, रवि खियानी, इन्द्रसिंघ मोघा, प्रवीण दीक्षित, विरेंद्रसिंह, सूरजसिंह, चरणसिंह कुशवाह, शाहिद हाशमी, सुरेश जैन, राजेंद्र सिरोलिया, हिमांशु मानदेवगने, हैदर भाई, प्रवीण पांचाल, दिलीप बरबोटा, दिलीप रोहरा, अर्पित अग्रवाल, सुरेंद्र जोशी, सुयश सुराना, रविंद्र पेंढारकर आदि सदस्यों ने निर्वाचन.-मनोयन प्रक्रिया में सहभगिता की व नव नियुक्त सदस्यों को शुभकामना दी।
नवनियुक्त अध्यक्ष गिरीश जायसवाल ने आगामी कार्यों की रूपरेखा अंतर्गत लघु उद्योग भारती के अनंतराव भिड़े भवन के शेष निर्माण के साथ शासन द्वारा आमंत्रित 400 से अधिक भूमि आवंटन आवेदन पर शीघ्र कार्यवाई कर शहरी क्षेत्र में ही आवंटन हेतु चर्चा एवं भिन्न भिन्न शासकीय विभागों को औद्योगिक क्षेत्र में आमंत्रित करके समस्याओं का निदान व उदयोगिक क्षेत्र में सडक़ नाली आदि के निर्माण कराने हेतु प्रयास को प्राथमिकता से सभी के सहयोग से करने का संकल्प लिया।