उज्जैन। मध्यप्रदेश के अधिकारीए कर्मचारियों की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को मण्प्रण् अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष मानसिंह चौहान के नेतृत्व में कोठी पर प्रदर्शन किया गया। कोठी पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए कर्मचारियों, अधिकारियों ने बृहस्पति भवन से नारेबाजी करते हुए रैली निकाली तथा पुन: कोठी के समक्ष पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
चौधरी के अनुसार कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि जुलाई 2020 एवं जुलाई 2021 की वेतन वृध्दि एरियर सहित दी जावे, केन्द्र के समान 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता के आदेश देय दिनांक से एरियर सहित दिया जाये साथ ही पदोन्नति की प्रक्रिया अविलंब की जाये। प्रदर्शन में संयोजक सुभाषराव अवाड़, मोतीलाल निर्मल, मप्र कर्मचारी कांग्रेस से सुरेन्द्रसिंह चौहान, शशी टायटस स्वास्थ्य विभाग संघ, देवेन्द्र व्यास लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, कमर अली सपाक्सए डॉ. रतनलाल परमार अजाक्स, अनिल नामदेव शिक्षक कांग्रेस, लक्ष्मीनारायण गुप्ता लघु वेतन कर्मचारी संघ, नरेश आठिया अपाक्स, डॉ. जीपी गोस्वामी राजपत्रित अधिकारी संघ, शेख मो. हनीफ राज्य अध्यापक संघ, दिग्विजयसिंह चौहान संविदा शिक्षक संघ, देवेन्द्र माहेश्वरी आजाद अध्यापक, भरत शर्मा आजाद अध्यापक, नरेन्द्रसिंह भदौरिया राज्य कर्मचारी संघ, अरूण शर्मा सेवानिवृत्त पेंशन, यशपालसिंह परिहार पंचायतकर्मी संघ, ओपी वर्मा निगम मंडल कर्मचारी संघ, एमके आर्य वन कर्मचारी संघ, सुरेश सरवटे पोलेटेक्निक कर्मचारी संघ, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा महिला एवं बाल विकास, कैलाश तृतीय वर्ग, दिनेश सक्सेना नियमित शिक्षक संघ, दिनेश गोठवाल लिपिक वर्गीय संगठन, आजी शर्मा मप्र. आईटीआई आदि मौजूद रहे।
23 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन
मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ प्रदेश के आगमन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि वीरेंद्रसिंह दागी डिप्टी कलेक्टर को अपनी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख मांग 1 अप्रैल 2020 से 1 अप्रैल 2021 का इंक्रीमेंट दिया जाए। वार्षिक वेतन वृद्धि केंद्र के समान दी जाए। स्थाई कर्मियों को रिक्त पदों पर नियमित किया जाए। उक्त जानकारी देते हुए कर्मचारी नेता दिलीप चौहान ने बताया की विभिन्न विभागों से सैकड़ों कर्मचारियों ने मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ हुंकार भरी अगर शीघ्र मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो आगामी दिनों में कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर रोड पर उतरेंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए कर्मचारियों को बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर राजेंद्र तिवारी, अशोक राव, असलम खान, लक्ष्मण भभूति, सूरज सेन, मनोहर चौहान, बाबू सिंह ठाकुर, अर्जुन राजपूत, जितेंद्र विश्वकर्मा, महेश श्रीवास्तव, अन्नपूर्णा जयसवाल, पुष्पा रायकवार, संध्या व्यास सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे ।