बच्चे को जन्म देते ही बिगड़ी हालत, डॉक्टरों ने लगाया एड़ी चोटी का जोर और बचा ली जिंदगी
उज्जैन। यूं तो जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में होती है, लेकिन कई बार अपने मरीज को बचाने के लिए डॉक्टर किस तरह एड़ी चोटी का प्रयत्न करते हैं वह सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात जेके हॉस्पिटल में देखने को मिला। यहां एक महिला की जान ऐसी स्थिति में बचाई जब लगभग हर उम्मीद साथ छोड़ देती।
19 जुलाई की शाम 5 बजे आगर में महिला ने पांचवें बच्चे को जन्म दिया। उसे काफी देर तक रक्त स्त्राव होता रहा। रात को 10 बजे परिजन पेशेंट को जेके हॉस्पिटल में लेकर आये। मरीज की हालत बेहद खराब थी, उसकी पल्स 150 चल रही थी और ब्लड प्रेशर 60 सिस्टोलिक रिकॉर्ड हो रहा था। काफी देर तक खून बंद करने की कोशिश करते रहे।
पेशेंट डीआईसी में जा चुकी थी। रात भर काफी मेहनत खून रोकने की की और आखिर में जब खून बंद नहीं हुआ तो उसकी बच्चेदानी निकाल कर 30 यूनिट ब्लडए प्लेटलेट, एफएफपी देकर पेशेंट की जान बचाई। डॉ.दीपिका ने इस हाई रिस्क पेशेंट को रात में आकर ऑपरेशन करने हेतु बेहोश किया।