पीडि़त के पिता की अपील गुरुनानक हॉस्पीटल में उपचार मत कराना
उज्जैन,अग्निपथ। हमेशा विवादों में रहने वाले गुरुनानक हॉस्पीटल का एक और कारनामा गुरुवार को सामने आया है। 5 दिन पहले आपरेशन किए मासूम के पेट के टांके खुले तो डाक्टर ने पट्टी से ही ठीक होने का कह दिया। बेटे की हालत से दु:खी पिता ने लोगों से अपील की है कि गुरुनानक में उपचार नहीं करवाने की अपील की है।
गोपालपुरा निवासी कोचिंग संचालक सचिन कटराने ने बताया कि उनके पांच वर्षीय पुत्र श्रेयष के पेट दर्द होने पर डाक्टर ने गठान बताई थी। गुरुनानक हॉस्पीटल संचालक डॉ. उमेश जेठवानी के श्रेयष का 55 हजार में ऑपरेशन कर ठीक करने के दावे पर 13 जुलाई को भर्ती कर दिया। लेकिन बाद में 66 हजार रुपए लेकर ऑपरेशन किया। बावजूद टांके खुलने पर शिकायत की तो पट्टी से ही ठीक होने का कह टाल दिया। मजबूरन बेटे को दूसरे अस्पताल ले जाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इसका खर्च डॉ. जेठवानी को देना पड़ेगा। साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपील की कि गुरुनानक में इलाज न करवाएं। इस संबंध में डॉ. जेठवानी से चर्चा का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। याद रहे पूर्व में अस्पताल में हत्या तक करने के आरोप लगे हैं।
मुख्यमंत्री राहत के नाम पर लूटा
कटराने ने बताया कि डॉ. जेठवानी ने ऑपरेशन के लिए तय राशि से 11 हजार रुपए अधिक लिए। असमर्थता जताने पर मुख्यमंंत्री कोष से राहत दिलवाने का भरोसा दिलाया, लेकिन सीएम कार्यालय ने गुरुनानक के मरीज को मदद देने से इंकार कर दिया। नतीजतन वह बेटे को गंभीर हालत में लेकर भटकने को मजबूर हो गए है।