नर्मदा शिप्रा लिंक योजना के पंप हाउस को घेरेगी आज कांग्रेस
उज्जैन। दौलत गंज सराफा एवं महाराज वाडा कार्तिक चौक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में नगर में व्याप्त जल संकट को देखते हुए त्रिवेणी स्थित नर्मदा शिप्रा लिंक परियोजना के पंप हाउस का घेराव दोपहर 3बजे 31 जुलाई 2021 को किया जाएगा।
कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी महाराज वाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित श्रवण शर्मा एवं दौलजन सर्राफा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुजीब भाई सुपारी वाला ने बताया कि सन 2013 में नर्मदा का जल एक घड़ा शिप्रा में डालकर 500 करोड़ रुपए की योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। साथ ही कहा था कि अब उज्जैन नगर को कभी भी जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा और कल-कल करती बहेगी शिप्रा।
आज पिछले 2 माह से उज्जैन नगर प्रतिदिन जल की सप्लाई से वंचित है कई क्षेत्रों में तो 5 से 7 दिनों से पानी नहीं पहुंचा है। मुख्यमंत्री के द्वारा दिखाए गए सपने का क्या हुआ उज्जैन को पानी क्यों नहीं मिल रहा है इसलिए दौलत गंज सराफा एवं महाराजवाड़ा कार्तिक चौक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी त्रिवेणी स्थित नर्मदा शिप्रा लिंक योजना के पंप हाउस पहुंच कर पंप हाउस का घेराव करते हुए पंप चालू कर उज्जैन नगर की जनता को प्रतिदिन जल सप्लाई करने की मांग करेगी।