सांवेर में मंत्री के खास की एजेंसी पर बेची थी टंकियां, चार हिरासत में
उज्जैन,अग्निपथ। इंदौर रोड पर गोदाम से हुई गैस टंकी चोरी के केस नानाखेड़ा पुलिस ने शनिवार को सुलझा लिया। गैस टंकी मैनेजर ने धांधली को छिपाने के लिए सिलेंडर सांवेर की एजेंसी को बेंच दिए थे। मामले में चार लोगों गिरफ्त में आ गए हैं और उनसे कुछ टंकियां बरामद हो गई हैं। पुलिस पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा करेगी।
वेदनगर निवासी विनोद चौहान एचपी की एजेंसी संचालित करते हैं। उनके ग्राम मेडिया में तपोभूमि के पास स्थित गोदाम से 29 जुलाई की रात 223 टंकी चोरी हो गई थी। मामले में पुलिस ने पड़ताल की। पता चला वारदात चौहान के मैनेजर जितेंद्र पिता मदनलाल चौधरी निवासी सांवेर रोड ने करवाई है।
मामले में पुलिस ने जितेंद्र, उसके साथी नरेंद्रसिंह को हिरासत मेंं ले लिया। सूत्रों के मुताबिक जितेंद्र ने चोरी कबूल कर ली है। पुलिस ने उसकी निशानदेही से कुछ टंकियां भी बरामद कर ली है।
इसकी पुष्टि एएसपी अमरेंद्रसिंह और टीआई ओपी अहीर ने की है, लेकिन कुछ टंकी मिलने और पूछताछ के बाद मामले के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है। याद रहे गोदाम में 600 टंकी थी। चोरों ने चौकीदार ओमप्रकाश के घर जाने का पता चलते ही चोपहिया वाहन से आकर वारदात की थी।
मंत्री के खास की भूमिका
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक जितेंद्र ने सांवेर निवासी रमेश दयाल की ्र्रग्राम कछारिया में स्थित दयाल गैस एजेंसी पर टंकियां बेचना कबूला है। पुलिस ने टंकी मिलने पर एजेंसी संचालक के भतीजे को हिरासत में भी ले लिया, लेकिन दयाल इंदौर के मंत्री के खास हैं इसलिए पुलिस उस पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है। मामले में पुलिस ने एक अन्य को भी पकड़ा है।
20 साल से मैनेजर, फिर भी चोरी
चोरी का शिकार गैस एजेंसी संचालक चौहान ने बताया कि जितेंद्र संपन्न किसान परिवार से है। वह 20 साल से उनके यहां नौकरी कर रहा है। उसने चोरी क्यों की, पता नही है। इधर पुलिस सूत्रों का दावा है कि जितेंद्र ने कुछ समय पूर्व टंकियों की हेराफेरी की थी। गिनती होने पर राज खुल सकता था इसलिए उसने दोस्तों के साथ वारदात को अंजाम दिया।