देवास। जहरीली शराब से उज्जैन-इंदौर संभाग में हाल में कई मौतें होने के बाद सरकार के सख्त रवैये का असर जिले में भी दिखा है। हाल में आबकारी विभाग भी चेता और अवैध शराब के अड्डों पर छापामार कार्रवाई की। वहीं शहर के आसपास के ढाबों पर भी सघन जांच की गई। इस दौरान अवैध शराब बनाने का करीब 8 लाख रुपए कीमत का सामान जब्त किया गया।
प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त आरपी दुबे के मुताबिक आबकारी वृत्त टोंकखुर्द के टोंककला कंजर डेरा व टप्पा चिडावद कंजर डेरे में दबिश दी गई। दबिश के दौरान भारी मात्रा में लाहन और हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के तहत 13 प्रकरण कायम किए। उक्त प्रकरण में 130 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 11 हजार 700 किलो महुआ लाहन जप्त किया। मदिरा व लाहन का बाजार मूल्य 7 लाख 28 हजार रुपए है।
लाहन को विधिवत मौके पर नष्ट किया। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक संदीप सिंह चौहान, टोंककला चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह सोलंकी, थाना टोंकखुर्द प्रभारी हिमांशु पांडे, एसआई चंद्रसिंह चंद्रवंशी, एएसआई कैलाशसिंह मंडलोई, एवं आबकारी आरक्षक दीपक टटवाडे व पुलिस स्टाफ का योगदान रहा।
इसी प्रकार वृत्त बागली अ के ग्राम गुराडिय़ा, कीर्तन खेड़ी, मातमोर, शिवपुर ढाबा, पटेल ढाबा एवं धन तालाब के पास इंदौर- कन्नौद हाईवे पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में कुल 25 पाव प्लेन देशी मदिरा, एक मोटर साईकिल हीरो डीलक्स, 40 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा एवं लगभग 140 किलो ग्राम महुआ लाहान जप्त कर विधिवत नष्ट किया गया, कार्यवाही में कुल 04 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विजय कूचेरीया आबकारी आरक्षक गोविंद बडावदिया, अरविंद जिनवाल नगर सैनिक स्टाफ आदि सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
वृत्त सोनकच्छ में कुल 3 प्रकरण कायम किए गए जिसमें 15 पाव देसी मदिरा मसाला एवं 10 बोतल बीयर की जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, आबकारी आरक्षक विकास गौतम का विशेष योगदान रहा।
कन्नौद के सतवास एवम् खंडवा रोड पर होटल-ढाबे चेक किए। राजेंद्र ढाबा और रिंकू ढाबा पर देशी, विदेशी मदिरा के दो प्रकरण धारा 34(1) के तहत बनाए जिसमें 16 पाव विदेशी मदिरा एवं 15 देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश भार्गव आबकारी आरक्षक राजेश जोशी का योगदान रहा।