उज्जैन। महावीर इंटरनेशनल एपेक्स द्वारा संचालित गरिमा प्रोजेक्ट में झिझक छोड़ों -चुप्पी तोड़ो ,खुलकर बोलो, अभियान के तहत एपेक्स से प्राप्त सेनेटरी नेपकिन महिलाओं में मासिक धर्म के प्रति स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के लिए जागरूकता लाने के लिए चरक हॉस्पिटल में प्रसव विभाग में 700 सेनेटरी पेड वितरित किए गए।
प्रत्येक ग्रामीण महिला को 14 सेनेटरी पेड दिए गए और उन्हें भविष्य में मासिक धर्म के समय जागरूक रहने के लिए प्रेरित भी किया गया।
इस अवसर वीरा केंद्र की संस्थापक अध्यक्ष उर्मिला भंडारी,केंद्र अध्यक्ष ज्योति चंडालिया,उपाध्यक्ष कांता बाठिया,सचिव प्रमिला कटारिया,एवं प्रेमलता सिरोलिया तथा प्रचार मंत्री लक्ष्मी दोशी ने सेनेटरी नेपकिन वितरित किए । उक्त अवसर पर महावीर इंटरनेशनल केन्द्र उज्जैन के अध्यक्ष सुनील जैन दोशी एवं जनसंपर्क अधिकारी रमणलाल सोनी अतिथि के रूप में उपस्थित थे । उक्त जानकारी महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र की प्रचार मंत्री लक्ष्मी दोशी ने दी ।