हरिफाटक ब्रिज पर पिस्टल लहराकर भाग रहा था कार चालक; पीछाकर सूबेदार और आरक्षक ने पकड़ा बदमाश को

महाकाल की सवारी देख लौटते समय हुआ था बुलेट सवार से विवाद

उज्जैन, अग्निपथ। हरिफाटक ब्रिज पर सोमवार शाम इंदौर पासिंग कार में सवार युवक ने पिस्टल निकाल ली। ट्राफिक सूबेदार और आरक्षक ने देखा तो पकडऩे का प्रयास किया। कार चालक भाग निकला। पीछा किया गया और वायरलेस सेट पर पाइंट चलाया गया। ब्रिज उतरते ही युवक को पकड़ लिया गया है।

सावन का दूसरा सोमवार होने पर शाम को निकली बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होने के बाद श्रद्धालु वापस लौट रहे थे। हरिफाटक ब्रिज पर काफी ट्राफिक हो गया था। तभी लाल रंग की आई-20 कार क्रमांक एमपी 09 सीटी 6763 के चालक ने ब्रेक लगा दिया। पीछे से बुलेट सवार आ रहा था, जो टकरा गया। कार में 3 युवक सवार थे, जिन्होंने उतरकर बुलेट चालक से विवाद शुरू कर दिया।

ब्रिज पर सूबेदार निवेश मालवीय और यातायात आरक्षक धीरज यादव ड्यूटी कर रहे थे। उन्होंने विवाद देख कदम आगे बढ़ाये उसी दौरान कार चालक ने पिस्टल निकाल लहरा दी। पुलिस को आता देख उसके साथ मौजूद 2 युवक पैदल भाग निकले। पिस्टल लहराने वाला युवक कार लेकर इंदौर रोड हाईवे की ओर भागा।

आरोपी युवक की कार से जब्त पिस्टल।

आरक्षक ने सेट पर पाइंट जारी कर दिया। ब्रिज उतरते समय पुलिस का पाइंट लगा था, जहां कार को घेराबंदी कर रोक लिया गया। पीछा करते हुए आरक्षक धीरज और सूबेदार निवेश भी पहुंच गये। कार चल रहे युवक को बाहर निकाला गया। उसने पिस्टल छुपा दी थी। आरक्षक ने कार की तलाशी लेकर सीट के नीचे से 9 एमएम की पिस्टल बरामद कर ली। इस दौरान सवारी की ड्यूटी कर लौट रहे नानाखेड़ा थाने के एसआई वेदप्रकाश साहू और अन्य पुलिसकर्मी भी रुक गये थे।

कार चालक को पकडऩे पर जाम की स्थिति बन गई थी। जिसे पुलिस ने खुलवाया गया और कार जब्त कर पिस्टल के साथ पकड़ाये युवक को नीलगंगा थाने ले जाया गया। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद जैसे ही युवक ने पिस्टल तानी तो कार से टकराई बुलेट पर सवार दो युवक अपनी जान बचाकर भाग निकले थे। जिनकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।

चार दोस्तों के साथ आया था

पिस्टल के साथ पकड़ाये युवक का नाम अक्षय यादव निवासी परदेशीपुरा इंदौर होना सामने आया है। वह चार दोस्तों के साथ सवारी देखने आया था। 2 दोस्त रामघाट पर रुक गये थे। 2 दोस्त राहुल और आकाश के साथ वह वापस लौट रहा था। दोनों दोस्त ब्रिज पर हुए विवाद के बाद ही भाग निकले थे। नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि महाकाल सवारी की ड्यूटी खत्म होने के बाद पिस्टल के साथ पकड़ाये युवक से पूछताछ की जाएगी। उसके अपराधिक रिकार्ड भी देखे जायेंगे।

Next Post

केडी पैलेस पर सेल्फी लेते समय डूबा युवक

Mon Aug 2 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। बारिश के बीच मौज-मस्ती के लिये सोमवार को केडी पैलेस पहुंचा युवक सेल्फी लेते समय डूब गया। गोताखोरों की मदद से 3 घंटे में उसका शव बाहर निकाला जा सका। शाजापुर के पोलयखुर्द में रहने वाला रोहित पिता ब्रज मोहन आंजना आरडी गार्डी मेडिकल कालेज से द्वितीय वर्ष […]
डूबा