महाकाल मंदिर के द्वारों पर तैनात पुलिस बल भी पाइंट निकालने के गोरखधंधे में लगा

पुलिसकर्मियों के लाए गए पॉइंट नहीं लिखे जा रहा है रजिस्टर में, तीन पुलिसकर्मियों को पहले ही विवाद के चलते हटाया गया

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में विगत एक सप्ताह पूर्व लगाया गया पुलिस बल बड़ी संख्या में प्रोटोकॉल गेट से अपने पॉइंट निकालकर माल कमा कमाने में जुट गया है। इसी मामले के चलते पुलिस चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों को मंदिर के अंदर की व्यवस्था संभालने में लगा दिया गया है। पुलिसकर्मियों से कोई पूछने वाला भी नहीं है और ना ही इनके पॉइंटों की रजिस्टर में इंट्री की जा रही है। मंदिर के दो से तीन मंदिर कर्मचारियों की मदद से पुलिस बल के कर्मी पॉइंट निकाल रहे हैं।

मंदिर की ध्वस्त हुई दर्शन व्यवस्था को संभालने के लिए कंट्रोल रूम से पुलिस बल की तैनाती की गई है। पहले श्रावण सोमवार को हुए हादसे के बाद प्रतिदिन शहर के विभिन्न थानों के पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर लगा दिया गया है। लेकिन मुख्य प्रवेश द्वारों पर तैनात नए पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में प्रोटोकॉल गेट से आगंतुकों को निकाल रहे हैं। जिनकी इंट्री भी रजिस्टर में नहीं की जा रही है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को निकालकर पुलिसकर्मी गौरखधंधे में लग गए हैं।

बताया जाता है कि मंदिर की दर्शन व्यवस्था से जुड़े दो से तीन कर्मचारियों की मदद से ही पुलिसकर्मी उक्त पॉइंट निकाल रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात है कि आखिरकार पुलिसकर्मी इतने सारे पॉइंट ला कहां से रहे हैं। जानकारी हो कि वीआईपी प्रोटोकॉल प्राप्त श्रद्धालुओं को कलेक्टर कार्यालय स्थित जिला प्रोटोकॉल कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद ही प्रवेश दिया जाता है। जिसमें बकायदा श्रद्धालु को नंबर अलाट किए जाते हैं। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाता है और इसकी बकायदा इंट्री गेट के अंदर रखे हुए रजिस्टर में की जाती है।

चार दिन से मंदिर के अंदर ड्यूटी

बाहरी पुलिस बल द्वारा पाइंट निकालने की शिकायत पुलिस चौकी प्रभारी गणेश शर्मा के पास भी पहुंची थी। जिसके चलते चार दिन पूर्व उन्होंने पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों को मंदिर के अंदर पदस्थ कर दिया था। ताकि उन पर इस तरह के आरोप न लग सकें। ऐसे में बाहर से पदस्थ पुलिसकर्मियों की पौबारह हो गई और उन्होंने खुलकर पाइंट निकालने शुरू कर दिए। इसकी शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के पास भी पहुंची है। बताया जाता है कि बाहर का पुलिस बल सीसीटीवी कैमरे के सामने खुलेआम लेन देन कर रहा है।

हार फूलवालों से मिलीभगत

जानकारी में आया है की मंदिर के प्रोटोकाल गेट की स्थिति देखने के बाद दूसरे थानों से आए पुलिस कर्मियों की सेटिंग हार फूल वालों से भी हो गई है। जिसके चलते बड़ी संख्या में हारफूल वालों के पॉइंट दूसरे थानों से लगाए गए पुलिसकर्मी प्रोटोकॉल गेट से निकाल रहे हैं। इसके साथ ही प्रोटोकॉल गेट पर स्थित कियोस्क सेंटर के दो से तीन कर्मचारी भी इस गौरखधंधे में लगे हुए हैं। जोकि पुलिसकर्मियों के पॉइंट को क्लियर करवा रहे हैं।

सीसीटीवी में विवाद देखा तो हटाया

कुछ दिनों पूर्व प्रोटोकॉल गेट पर तीन पुलिसकर्मियों में हिस्सा बांटी को लेकर विवाद हो गया था। यहां तक कि तीनों में आपस में मारपीट तक हो गई थी। यह विवाद पांइंट निकालने के पैसों को लेकर हुआ था। मंदिर के अधिकारियों ने सीसीटीवी पर पुलिस कर्मियों का विवाद देख लिया था। तीनों को तुरंत प्रोटोकाल गेट से हटा लिया गया था। उनको मंदिर के अंदर ड्यूटी पर लगाया गया है।

Next Post

कांग्रेस में फिर बढ़ा विवाद : बिजली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन में हुई गुटबाजी, दो ब्लॉक अध्यक्षों के नहीं कराए भाषण

Thu Aug 5 , 2021
कांग्रेस शहर अध्यक्ष महेश सोनी और पूर्व पार्षद माया त्रिवेदी के बीच गुटबाजी सडक़ पर आई उज्जैन। शहर कांग्रेस में गुटबाजी बढ़ गई है। हालात लगातार तनाव पूर्ण होते जा रहे हैं। महेश सोनी और माया राजेश त्रिवेदी गुट के बीच लड़ाई आज खुलकर सामने आ गई। बिजली कंपनी के […]