उज्जैन,अग्निपथ। इंदौर के एक युवक के खिलाफ मछली पालन व सिंघाड़े की खेती करने वाले परिवार ने शुक्रवार को चिंतामण थाने में शिकायत की है। आरोप लगाया कि युवक ने उनके निजी तालाब में कीटनाशक डालकर लाखों का नुकसान कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
हासामपुरा निवासी माखन पिता फूलचंद बाथम, चंदर पिता विश्राम व धर्मेंद्र पिता जगदीश ने शिकायत में बताया कि अपने निजी तालाब में मछली पालन व सिंघाड़े की खेती कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। लेकिन 2 अगस्त को इंदौर स्थित मऊ निवासी ईस्माइल पिता अल्लानूर ने तालाब में कीटनाशक मिला दिया। रोकने का प्रयास करने पर जान से मारने की धमकी दे दी।
कीटनाशक से मछलियों की मौत और सिंघाड़े की खेती नष्ट होने से करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए तालाब का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी।