उज्जैन। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले की 766 दुकानों पर शनिवार को अन्न उत्सव मनाया गया। इस दौरान प्रतिकात्मक रूप से सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े हितग्राहियों को 10-10 किलो राशन का वितरण किया गया। उज्जैन शहर में मुख्य कार्यक्रम सद्भावना प्राथमिक उपभोक्ता भंडार पटेलनगर में आयोजित किया गया था। इस दौरान प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, सासंद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, विवेक जोशी, ओम अग्रवाल सहित अन्य नेता उपस्थित थे। देवड़ा ने इस दौरान कहा कि पूरे प्रदेश में 25 हजार से ज्यादा स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राजाभाऊ प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार, पानदरीबा, उज्जैन पर अन्न उत्सव कार्यक्रम को भाजपा कार्तिक चैक मंडल उज्जैन के मीडिया प्रभारी रूपेश काबरा ने संबोधित किया।वे यहां विशेष अतिथि थे। सचिनसिंह परिहार व मोनू नागर के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा कार्तिक चैक मंडल अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने की। मुख्य अतिथि मंडल महामंत्री मुक्तक गोस्वामी थे। अन्न उत्सव में एलईडी पर प्रधानमंत्री के डिजिटल उद्बोधन को सुनने के पश्चात उत्साहित 100 हितग्राहियों को शासन निर्देशानुसार 10-10 किलोग्राम की थैली राशन में राशन वितरित किया गया और प्रत्येक हितग्राही को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत व हाथ जोडक़र अभिवादन भी किया गया।
इसी तरह इसी के तहत नीरज प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार क्षीरसागर पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफत राशन का वितरण किया गया। इस दौरान भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक देवडा, पूर्व पार्षद आरती जीवन गुरु, श्रीमंत महाराज समर्थक भाजपा कार्यकर्ता नरेन्द्र हुकमचंद कछवाय, भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता अर्चना कछवाय, मोहम्मद शकील, नगरनिगम के झोन-6 के नोडल अधिकारी, आगनवाडी नोडल -1 अधिकारी एंव कार्यकर्ता भारती सूर्यवंशी उपस्थित थे।
अतिथियों ने सभी उपभोगताओ को अन्न राशन वितरण किया। कार्यक्रम के अंत में उज्जैन जिले के वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन जी को भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और उपभोक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन रखा। इस दौरान संचालक लालचंद टेकवानी, मनीष प्रजापत एवं नमन राठौर मौजूद रहे।