उज्जैन। प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत शहर की 126 दुकानों पर अन्न उत्सव भारी साज सज्जा के साथ भाजपा प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मनाया गया।
इस महोत्सव में कुछ भंडारों द्वारा तो जन्मोत्सव की तरह दुकानों को सुख एवं गुब्बारों आदि से सजाया जा कर उपभोक्ताओं को सम्मान के साथ कुर्सी पर बिठाया गया ऐसा ही अद्भुत दृश्य पंचशील महिला प्राथमिक उपभोक्ता भंडार पर देखा गया यहां आने वाले उपभोक्ताओं का स्वागत कर सभी को अतिथियों के साथ चाय नाश्ता कराया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी के उद्बोधन को सुनने के लिए टीवी स्क्रीन लगाई गई थी जिसके माध्यम से सभी उपभोक्ताओं आदि ने प्रधानमंत्री द्वारा योजना के महत्व एवं सरकार की गरीबों के प्रति कर्तव्य निष्ठा को सुना एवं सराहा इसके पश्चात अतिथि पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर प्रभुलाल जाटवा युवा नेता एवं बिल्डर्स ऋषिराज अरोरा क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि दीपक शर्मा पत्रकार एसएन शर्मा द्वारा उपभोक्ताओं को मुफ्त राशन की थैली वितरित की।
कार्यक्रम में आए एक अपंग उपभोक्ताओं को अतिथियों द्वारा मंच छोडक़र उसके पास जाकर उसको मुफ्त राशन सामग्री प्रदान करने से वह हर्ष विभोर हो गया दुकान संचालक विद्या दिलीप जैन द्वारा आयोजित अनूठे अन्न महोत्सव की अतिथियों एवं उपभोक्ताओं ने मुक्त कंठ से सराहना की।