उज्जैन, अग्निपथ। चंद्रावतीगंज की महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरटीओ एजेंट देवर व कोचिंग संचालक पति सहित ससुर, सास व ननद के खिलाफ दहेज प्रताडऩा व मारपीट का प्रकरण दर्ज किया।
आरोपियों द्वारा महिला को 25 लाख रुपए दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था। जबकि शादी में महिला के पिता ने उसे दहेज में कार दी थी। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार जब्त कर महिला के पति, देवर व ससुर को गिरफ्तार किया है। वहीं उसकी सास व ननद फरार बताए जा रहे हैं।
टीआई मोहनसिंह ने बताया कि शीतल निवासी चंद्रावतीगंज का विवाह 2 साल पूर्व हरसिद्धि दरवाजा के पास रहने वाले राजेंद्र सिंह राजपूत के पुत्र गौरव राजपूत से हुआ था। गौरव कोचिंग क्लास संचालक है और उसके ससुर राजेंद्र राजपूत व देवर आरटीओ एजेंट हैं। मामले में पुलिस ने महिला के पति गौरव, देवर राहुल राजपूत, ससुर राजेंद्र राजपूत, सास अनीता बाई व ननद नेहा के खिलाफ दहेज प्रताडऩा सहित मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।
आरोपियों द्वारा पिछले 2 साल से लगातार शीतल को प्रताडि़त कर मारपीट की जा रही थी। पिछले दिनों पुलिस ने सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसके पति देवर व ससुर को गिरफ्तार किया है।