उज्जैन। जिला पुलिस नगर रक्षा समिति के संयोजक पत्रकार एसएन शर्मा के नेतृत्व में समिति के सभी अनुभाग संयोजक एवं सभी थाना संयोजकों ने राष्ट्रपति पुरस्कार से 15 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मान किए जाने पर पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित एक कार्यक्रम में उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा नगर रक्षा समिति के कार्यों की और उनके द्वारा सिंहस्थ महापर्व में और कोरोना काल के दौरान एवं आने वाले प्रत्येक धार्मिक पर्व पर पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवाएं देने पर खुले रूप से प्रशंसा की और यह विश्वास दिलाया कि नगर रक्षा समिति के सदस्यों को जल्दी कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा इसके अलावा नगर रक्षा समिति के सदस्यों को शासन द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी नगर रक्षा समिति अनुशासित एवं एक्ट के तहत रजिस्टर्ड संस्था है
इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से अनुभाग संयोजक योगेश शुक्ला, बीके खंडेलवाल, थाना संयोजक अशोक वर्मा, नीलगंगा थाना राहुल चौहान, चिमनगंज मंडी थाना के मनोज ग्रेवाल, देवास गेट थाना के विक्रम राठौर, कायथा महेश, तराना रवि मालवी, महाकाल राधेश्याम साकला, जीवाजीगंज महेश भदोरिया, नागझिरी दिनेश विश्वकर्मा थाना संयोजक सहित सदस्यगण द्वारा स्वागत किया जाकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।