वीडी मार्केट सहकारी बैंक के चुनाव के लिए नामाकंन आज से, केसवानी का इनकार

पुराने बोर्ड के 12 सदस्यों में से आधे से ज्यादा फिर मैदान में आने की कर रहे तैयारी

उज्जैन। विक्रमादित्य नागरिक सहकारी बैंक के चुनाव में इस बार फिर से 12 सदस्यों में से आधे से ज्यादा बोर्ड चुनाव लडऩे की तैयारी में हैं। हालांकि वरिष्ठ सदस्य और भाजपा नेता वासु केसवानी ने चुनाव लडऩे से इनकार कर दिया है। जबकि तीन नए सदस्यों ने दावेदारी जताते हुए बोर्ड के तीन सदस्यों के स्थान पर उन्हें मौका देने का दावा कर दिया है।

इनमें राकेश बनवट, रितिका मनीष चौधरी और मनीष पिपाड़ा का नाम शामिल हैं। मनीष चौधरी और राकेश बनवट साफ कह चुके हैं कि वे चुनाव लड़ेंगे। आज से नामांकन भरे जाएंगे। इसके साथ ही यहां भी चुनाव का आगाज हो जाएगा। सहकारी बैंक में 4500 सदस्य हैं। जबकि इस बार मतदान 3300 सदस्य कर पाएंगे। पिछली बार विक्रमादित्य और प्रगति पैनल के नाम से दो पैनल के सदस्यों के बीच मुकाबला हुआ था। इसमें दोनों ही पैनल के छह-छह सदस्य चुने गए थे।
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य सोसायटी के लिए चुनाव 4 सितंबर को: वीडी मार्केट सहकारी बैंक के 12 डायरेक्टर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य सोसायटी के लिए भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव 4 सितंबर को करेंगे। 31 अगस्त को इसकी सूचना जारी होगी।

नए लोगों को मिलना चाहिए मौका

बोर्ड के प्रभावशाली सदस्यों में शुमार भाजपा नेता वासु केसवानी ने इस बार सहकारी बैंक के चुनाव लडऩे से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि वे दो बार डायरेक्टर रह चुके हैं। अब नए लोगों को मौका मिलना चाहिए। चुनाव नहीं लडऩे के पीछे कुर्सी से चिपके रहने की मानसिकता को भी तोडऩा है। हालांकि बाकी सदस्य केसवानी को मनाने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि पूरा बोर्ड फिर से चुनाव में लड़े। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि शहर की प्रमुख सहकारी बैंकों में शुमार वीडी मार्केट की यह सहकारी बैंक सुव्यवस्थित काम कर रही है। अधिकांश सदस्यों की बैंक की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हैं।

इनका चयन होगा

विक्रमादित्य सहकारी बैंक के 11 संचालक मंडल के सदस्य सामान्य वर्ग से चुने जाएंगे। इसमें दो पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। जबकि एक अनुसूचित जाति से चुना जाएगा। आज सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन जमा कराए जा सकेंगे। 21 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी,इसी दिन नामाकंन पत्रों की सूची प्रकाशित की जाएगी। 23 अगस्त को 11 बजे से 2 बजे के बीच नाम वापस लिया जा सकेगा। इसके बाद चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन और उन्हें चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 29 अगस्त को मनोरमा गार्डन में साधारण सभा का सम्मिलन और मतदान होगा। चुनाव समाप्त होने के एक घंटे के बाद इसी दिन मतगणना भी की जाएगी।

Next Post

रेलवे कुश्ती कैंप : उज्जैन में रेलवे के 90 महिलाएं- पुरुष पहलवान ठोकेंगे ताल

Thu Aug 19 , 2021
उज्जैन। क्षीरसागर स्थित अवंतिका कुश्ती केंद्र में शुक्रवार से रेलवे के कुश्ती खिलाडिय़ों का राष्ट्रीय शिविर आयोजित होगा। 20 अगस्त से 17 सितंबर 2021 तक 90 चुने हुए पहलवानों के इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर की महिला और पुरुष पहलवानों सहित कई अर्जुन पुरस्कार विजेता और विश्वामित्र […]