उज्जैन। राज्य शासन द्वारा स्थानांतरण पर लगी रोक हटा लिए जाने के बाद अब नगर निगम में भी कुछ अधिकारियों के तबादले की चर्चाएं शुरू हो गई है। नगर निगम से जुड़े सूत्र बताते है कि अगले कुछ दिनों में आयुक्त क्षितिज सिंघल के साथ ही अपर आयुक्त मनोज पाठक और आर.पी. मिश्रा का उज्जैन से तबादला हो सकता है।
नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल करीब 1 साल से आयुक्त की कुर्सी पर है, इससे पहले वे लंबे वक्त तक इसी जिले में अपर कलेक्टर रहे है। एक ही जिले में लगभग तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब उन्हें किसी भी जिले में कलेक्टर पद की कमान सौंपी जा सकती है। अपर आयुक्त मनोज पाठक तो पिछले लगभग 8 सालों से उज्जैन जिले में ही पदस्थ है। उनका देवास में नगर निगम आयुक्त पद पर जाना लगभग तय हो गया है।
अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा का भी अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल या आयुक्त नगर निगम खंडवा के पद पर स्थानांतरण हो सकता है। नगर निगम उज्जैन में अपर आयुक्त के केवल दो ही पद है लेकिन यहां फिलहाल 4 अपर आयुक्त काम कर रहे है। अपर आयुक्त वित्त के रूप में गणेश धाकड़ अपनी जिम्मेदारी संभाले रहे है जबकि शासन ने कुछ दिन पहले ही राधेश्याम मंडलोई को भी अपर आयुक्त बनाकर उज्जैन भेजा है।