इमामबाड़ा कर्ताधर्ता के घर नोटिस चस्पा, पुलिस पूछेगी कैसे हुई घटना

रिमांड पर चल रहे आरोपी को जेल भेजा, शेष को पहचानने की कोशिश

उज्जैन,अग्निपथ। राष्ट्रद्रोही नारेबाजी का जवाब इमामबाड़ा कर्ताधर्ता शबनम अली को भी देना पड़ेगा। जीवाजीगंज पुलिस ने उनके घर नोटिस चस्पा किया है। मामले में मंगलवार को रिमांड पर चल रहे आरोपी को भी जेल भेज दिया। अब फुटेज में दिख रहे अन्य आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

मोहर्रम के बहाने राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के मामले में पुलिस मौके पर मौजूद लोगों को बयान के लिए धारा 91 के तहत नोटिस जारी कर रही है। इसी के चलते इमामबाड़ा (बड़े साब) की कर्ताधर्ता होने के नाते शबनम अली को भी नोटिस जारी किया गया था।

पुलिस उनसे घटना की वजह व आरोपियों के संबंध में जानकारी लेना चाहती है। शबनम के नहीं मिलने पर पुलिस ने उनके घर नोटिस चस्पा किया है। मामले में 12 आरोपियों को जेल भेजने के बाद रिमांड पर चल रहे शानू को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर से उसे जेल भेज दिया। पुलिस अब नारे लगाते कैमरे में कैद 11 आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है। याद रहे गीता कॉलोनी मेें बड़े साहब पर 19 अगस्त की रात मोहर्रम के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए थे। शबनम के घर नोटिस चस्पा की पुष्टि सीएसपी एआर नेगी ने भी की है।

अब तक इनको भेजा जेल

देशद्रोह के इस मामले में जूना सोमवारिया निवासी नारू शेख, वाहिद उर्फ गंदा कालू, केडी गेट के अजहर उर्फ अज्जू, उर्फ तूफान, जांसापुरा का जफर खान उर्फ डेनी, सलमान, इरफान, अलताफ, मिल्कीपुरा कासिफ, कार्तिक चौक बाड़ी के अब्दुल्ला खान, जावेद, लोहे के पुल का मोहम्मद समीर उर्फ बिल्ल, बड़े साब की गली के शानू, वजीर पार्क के अकबर उर्फ मोनू व भार्गव मार्ग के शादाब, सलमान, जफर व शानू को जेल भेज चुकी है। आरोपियों में अजहर उर्फ अज्जू, शादाब उर्फ बच्चा व मोहम्मद समीर उर्फ बल्दी पर रासुका लगाई गई है।

Next Post

विवेकानंद कालोनी में दिनदहाड़े चोरों ने तोड़ा ताला

Tue Aug 24 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। चोर दिन-रात सूना मकान पाकर ताले तोड़ रहे हैं। सोमवार को दिनदहाड़े विवेकानंद कालोनी में ताला तोड़ दिया गया। भैरूनाला क्षेत्र में रात को चोरी हुई है। नीलगंगा थाना क्षेत्र की पॉश कालोनी विवेकानंद कालोनी में शाम 7 बजे राजेश जोशी के मकान में चोरी होना सामने आया […]
chori bag