अभिभावक जनकल्याण के विधिक सलाहकार के साथ विद्यार्थियों ने की शिकायत
उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर रोड स्थित तक्षशिला स्कूल प्रीसिंपल 10 वीं पास कर चुके बच्चों से टीसी देने के लिए 50 हजार रुपए मांग रहा है। परेशान विद्यार्थियों की शिकायत पर शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने जांच के आदेश देकर कहा कि अनिमियतता पाए जाने पर स्कूल की मान्यता रद्द करवायेेंगे।
तक्षशिला स्कूल से 10 वीं पास कर चुके 9 विद्यार्थियों ने अन्य स्कूल में एडमिशन के लिए टीसी मांगी। प्राचार्य गणेशन ने 50 हजार रुपए जमा किए बिना टीसी देने से इंकार कर दिया। पूर्व की पूरी फीस जमा होने के बावजूद टीसी नहीं देने पर परिजनों ने शिक्षा विभाग से लेकर अभिभावक जन कल्याण परिषद प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पटेल को शिकायत की।
इस पर परिषद के विधिक सलाहकार मंगलवार को आए और विद्यार्थियों को लेकर कलेक्टर सिंह के पास पहुंचे। उन्हें मामले से अवगत कराकर टीसी दिलवाने की मांग की। कलेक्टर ने टीम बनाकर जांच का कहा और आश्वस्त किया कि अनियमितता पाए जाने पर सीबीएसई को स्कूल की मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव भेजेंगे।
याद रहे तक्षशिला की जांच के लिए कलेक्टर ने पूर्व में भी कमेटी बनाई थी, लेकिन उसका कोई असर नहीं हो सका था। वहीं प्रीसिंपल पूर्व में पुलिस प्रशासन से भी उलझ चूका है।
शिक्षा विभाग की जांच का असर नहीं
परिजनों ने बताया प्राचार्य द्वारा की जा रही अनियमितताओं के खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायते की गई। शिक्षा विभाग ने सहीं भी पाई। बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। जबरिया फीस की मांग को लेकर टीसी नहीं देने के मामले में संयुक्त शिक्षण संचालक ने भी जांच की और मामला सहीं पाए जाने पर उन्होंने सीबीएससी को मान्यता रद्दे के लिए पत्र लिख दिया। जानकारी के बावजूद प्राचार्य टीसी नहीं दे रहे।
तीन छात्रों ने दी धमकी
टीसी नहीं देने के कारण अन्य स्कूल में प्रवेश नहीं ले पा रहे तीन छात्रों ने वीडियो जारी किया है। चेतावनी दी है कि स्कूल तीन दिन में स्थिति स्पष्ट करे अन्यथा वह गलत कदम उठायेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। अभिभावक परिषद ने भी कलेक्टर को दिए आवेदन में स्कूल के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाने पर प्रदेश भर में आंदोलन की चेतावनी दी है।