देवदर्शन पर गये उज्जैन जिले के लोगों की दुर्घटना, 12 की दर्दनाक मौत

2

केंद्र व राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 2-2 लाख रुपए मुआवजा

  • घट्टिया तहसील के दर्शनार्थी गए थे करणीमाता, लौटते वक्त जीप टकरा गई ट्राले से, सज्जनखेड़ा-दौलतपुर में शोक

उज्जैन, अग्निपथ। राजस्थान में नागौर स्थित श्रीबालाजी के पास मंगलवार सुबह भीषण हादसे में उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील के सजनखेड़ा व दौलतपुर निवासी 10 और आगर मालवा जिले के 2 लोगों की मौत हो गई है, 6 की हालत गंभीर है। दुर्घटना इतनी विभत्स थी कि 6 महिलाएं और 2 पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद 2 महिलाओं और 1 पुरुष को बीकानेर रैफर किया गया था, जिनकी रास्ते में ही मौत हो गई। एक पुरुष की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

नोखा बाइपास पर एक तूफान जीप और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हुई। इसके बाद हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया है।
बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे ट्रेलर ने जीप को टक्कर मार दी। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। कई लोगों के शव जीप में ही फंसे रहे। हादसे के दौरान स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।
घट्टिया जनपद की ग्राम पंचायत बिछड़ोद इस्तमुरार के ग्राम सजनखेड़ा, दौलतपुर, सरली व आगर मालवा के निवासी कुल18 स्त्री पुरुष दुघटना का शिकार हुए हैं। जिसमें 12 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है जिनमे 10 उज्जैन जिले के व 2 आगर जिले के है अन्य 6 लोग घायल हैं। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम राहत कोष से हादसे में जान गंवाने वालों के पीडि़त परिवारों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेश सरकार की ओर से पीडि़त परिवारों को दो-दो लाख रुपए देने और घायलों का इलाज कराने का ऐलान किया है।
40 लोग गये थे तीन जीप में
बताया जा रहा है कि 12 सीटर जीप (तूफान) में 18 लोग सवार थे। घट्टिया थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि गांव से 40 लोग 3 गाडिय़ों में सवार होकर रविवार शाम को गए थे। करणी माता के दर्शन के बाद दो गाडिय़ां दर्शन के लिए रामदेवरा चली गईं, जबकि तूफान जीप के लोग बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे।इस बीच नागौर से नोखा की तरफ जा रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में लीला बाई, सजन बाई, संतोष, उमराव, राधाबाई, संपत बाई, गोपाल, तेजूबाई, सुमित पुत्र संतोष, प्रवीण पुत्र रामचंद्र, साहिल पुत्र धर्मेंद्र, रमेश पुत्र भागीरथ की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ेंः बेटी ने कहा-मम्मी तुम तो जाओ, ऐसा मौका फिर नहीं आएगा, यही आखिरी सफर बना

Next Post

शहर के व्यापारियों के दो सबसे प्रतिष्ठित संगठनों के चुने सदस्य एक दूसरे का करेंगे स्वागत

Tue Aug 31 , 2021
अनाज तिलहन व्यापारी संघ की पहली कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन, वीडी मार्केट संचालक मंडल का होगा मंडी में स्वागत और सम्मान उज्जैन। शहर के दो प्रतिष्ठित व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी आज एक दूसरे का स्वागत और सम्मान करेंगे। आयोजन अनाज तिलहन संघ ने किया है। एसोसिएशन के चुनाव के […]