कानड़ थाने के स्टाफ पर कार्रवाई के लिए एसपी को दिया ज्ञापन

आगर, अग्निपथ। पत्रकार व कांग्रेस नेता पर जबरिया केस बनाकर प्रताडि़त करने के मामले में कानड़ थाने के स्टाफ पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने एसपी राकेश सगर को ज्ञापन सौंपा। इसमें टीआई सहित अन्य दोषी पुलिसर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की गई।

कांग्रेसियों के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर दिए ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस अजा विभाग के आगर जिला अध्यक्ष गौरीशंकर सूर्यवंशी पर कानड़ पुलिस ने बेवजह झूठा केस दर्ज कर उन्हें प्रताडि़त किया गया है। ऐसा कानड़ थाने के पुलिस कर्मियों ने समाचार प्रकाशित कर उनकी कमियों को उजागर करने पर ईष्र्यावश किया है। जबकि नियमानुसार किसी पत्रकार पर बगैर जांच के मामला दर्ज करना गलत है। जिसका ध्यान भी कानड़ थाने के स्टाफ ने नहीं रखा। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कांग्रेस सचवि गुड्डू लाला, जिला कांग्रेस महामंत्री दयाराम सोलंकी, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह पटेल, महासचिव शिवलाल मालवीय, मोहनलाल सूर्यवशी सुठेलीखेड़ा, धर्मेंद्र मालवीय, राहुल सूर्यवंशी, नारायणसिंह सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे।

यह है मांग
ज्ञापन में मांग की गई की कानड़ थाने की टीआई मुन्नी परिहार, एसआई दिलीप कटारा, एस.आई गणेश जोशी, आरक्षक कमल गुर्जर, आरक्षक आशीष शुक्ला, आरक्षक आशीष सरीया के खिलाफ बेवजह प्रताडि़त करने को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाना चाहिए। साथ ही इनको बर्खास्त किया जाए।

Next Post

एसिड मंगवाने वाला पकड़ाया, जेल भेजा

Tue Aug 31 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। गणेश टेकरी के गोदाम से मिली एसिड से भरी 68 केन मंगवाने वाला मंगलवार को गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने न्यायालय में पेश कर रासुका के तहत जेल भेज दिया है। चिमनगंज थाने के एसआई रवीन्द्र कटारे ने बताया कि विगत गणेश टेकरी क्षेत्र के गोदाम से […]