सुनार को ब्लैकमेल करने के आरोपी भाई-बहन गिरफ्तार, मोबाइल की तलाश

पहले भी लोगों को बना चुके हैं शिकार

उज्जैन,अग्निपथ। सोना-चांदी व्यापारी को ब्लैकमेल करने के आरोपी भाई-बहन की नीलगंगा पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तारी ले ली। मामले में पुलिस मोबाइल व सोने के टाप्स बरामद करने के लिए दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले सकती है। खास बात यह है कि युवती पूर्व में भी कुछ लोगों को इसी तरह शिकार बना चुकी है।

भागसीपुरा निवासी ज्वेलर्स अमित भामा को ब्लैकमेल कर दो लाख रुपए मांगने के मामले में पुलिस ने मंछामण कॉलोनी के पास स्थित हरिओम कॉलोनी निवासी रानू व उसके भाई अंकित को बुधवार को गिरफ्त में ले लिया। लेकिन उनसे शाम तक वह मोबाइल जब्त नहीं हो सका। जिसमें उन्होंने भामा का वीडियो बनाया था और न वह टॉप्स मिल पाए, जिनका भुगतान के बहाने रानू ने भामा को घर बुलाया था। नतीजतन पुलिस अब उन्हें गुरुवार को कोर्ट से रिमांड पर ले सकती है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रानू पूर्व में भी इस तरह लोगों को फांसकर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर चुकी है। पीडि़त थाने भी आए, लेकिन आपसी समझौते के कारण केस दर्ज नहीं करवाने के कारण वह अन्य लोगों को शिकार बनाती रही। बताया जाता है उसकी बहन भी कई मामलों में शामिल रही है।

ऐसे बनाया शिकार

रानू भामा की दुकान पर जाती रहती थी। उसके यहां से कुछ लोगों को ज्वेलरी भी दिलवाई। भामा के विश्वास करने पर10 हजार रुपए कीमत के टॉप्स घर दिखाने ले गई। लेकिन टॉप्स और रुपए नहीं देने पर भामा ने कॉल किया। इस पर रानू ने रुपए देने के बहाने 28 अगस्त को उसे घर बुलाया। यहां उसके भाई व साथी ने जबरदस्ती कपड़े उतारकर रानू के साथ वीडियो बनाया और दो लाख रुपए की मांगे। भामा एक हजार ट्रांसफर कर शेष की व्यवस्था का वादा कर छूटा और पत्नी के साथ थाने पहुंच गया।

Next Post

आधे घंटे की बारिश में हरदा की कॉलोनियों में भराया पानी

Wed Sep 1 , 2021
हरदा, अग्निपथ। जरा सी तेज बारिश नगर के कई इलाकों के रहवासियों के लिए मुसीबत का कारण बन रही हैं। नगर पालिका की लचर सफाई व्यवस्था के चलते जल निकासी ठीक न होने से आधा घंटे की बारिश में कई कॉलोनियों में पानी भर जाता है। कई कालोनी में हालात […]