उज्जैन। चारधाम मंदिर के समीप जयसिंहपुरा रोड़ पर स्थित शासकीय संस्कृत महाविद्यालय में नवीन सत्र 2020.21 स्नातक स्तर-शास्त्री, स्नातकोत्तर स्तर -आचार्य फलित ज्योतिष व साहित्य एवं पौरोहित्य कर्मकांड डिप्लोमा कक्षाओं में नियमित विद्यार्थियों हेतु प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। महाविद्यालय ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया से मुक्त है तथा छात्र महाविद्यालय में ऑफलाईन भी आवेदन कर सकते हैं।
प्राचार्य डॉ.आरसी जाटवा ने बताया कि महाविद्यालय में पूर्वमध्यमा में प्रवेश लेने हेतु 8वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं। शास्त्री प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने हेतु कक्षा 12वीं अथवा उत्तरमध्यमा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आचार्य प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने हेतु शास्त्री अथवा बीए उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र एवं छात्राएं महाविद्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं। महाविद्यालय में प्राच्य संस्कृत साहित्य, फलित ज्योतिष, शुक्लयजूर्वेद एवं नव्य व्याकरण विषयों का अध्यापन होता है।