सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर असमंजस, देर से जारी की सूचना

शाही सवारी और स्नान के चलते बड़ी संख्या में उमड़ेंगे आमजन

उज्जैन, अग्निपथ। शाही सवारी के साथ-साथ आज सोमवती अमावस्या का स्नान भी होगा। हालांकि जिला प्रशासन ने काफी देर बाद रामघाट सहित शिप्रा के अन्य घाटों पर सोमवती अमावस्या के स्नान पर प्रतिबंध लगाया है। लेकिन आदेश देर से जारी होने के चलते श्रद्धालु शिप्रा के तट पर स्नान करने के लिए जरूर आयेंगे। ऐसे में जिला प्रशासन को एक ओर शाही सवारी निकालने और दूसरी ओर शिप्रा तट पर श्रद्धालुओं को स्नान करने के लिए रोकने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा।

सोम तीर्थ कुंड पर स्नान के चलते पीएचई और नगर निगम के अफसरों ने निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था जुटाने के निर्देश अधीनस्थों को दिए थे। पीएचई अफसरों ने सोम कुंड के तीन ओर बैरिकेडिंग कर यह लोगों के स्नान के लिए फव्वारे लगाए हैं। कनेक्शन कर फव्वारे चालू भी कर दिए गए। किसी को भी कुंड में उतर कर स्नान करने की अनुमति नहीं दी गई। लेकिन रविवार को कलेक्टर द्वारा पर्व स्नान पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रतिबंध लगाया गया है। जिसके चलते श्रद्धालुओं में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।

घरों में रहकर करें स्नान पूजा

कलेक्टर आशीष सिंह ने 6 सितंबर को सोमवती पर्व स्नान पर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर श्रद्धालुओं से घाट पर सामूहिक स्नान करने के स्थान पर घरों में ही रहकर स्नान-पूजन करने की अपील की है। कलेक्टर ने अपील में कहा है कि विगत दिनों कोरोना संक्रमण के दौरान आमजन के सक्रिय सहयोग से जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण करने में कामयाबी पाई है। कलेक्टर ने कहा है कि कोरोना संक्रमण अभी गया नहीं है। सावधानी आवश्यक है। अत: 6 सितंबर को सभी लोग घरों में ही रहकर स्नान-पूजन करें। घाटों पर एकत्रित ना हों।

 

Next Post

आज आगर में उठेगी टेंट व्यवसायियों की समस्या

Sun Sep 5 , 2021
दिल्ली से आये आल इंडिया पदाधिकारियों का शहर में स्वागत उज्जैन, अग्निपथ। सोमवार को आगर में मप्र टेंट वेलफेयर एसोसिएशन की प्रादेशिक मीटिंग का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश भर के प्रमुख टेंट व्यवसायी शामिल होंगे और जीएसटी सहित अपनी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने […]