संपत्तिकर के 50 और जलकर के साढ़े सात करोड़ बकाया, कैंप लगाकर निगम करेगा वसूली

उज्जैन, अग्निपथ। कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को राहत देने के लिए नगर निगम ने संपत्तिकर व जल कर वसूली में लंबे समय तक रियायत दी है। दरें नहीं बढ़ाए जाने और संपत्तिकर व जल कर जमा करने की अवधि भी बढ़ा दिए जाने के बावजूद निगम को कर की वसूली नहीं हो पा रही है। इसके चलते नगर निगम शहर से कर वसूली के लिए मैदान में उतरेगा। 11 सितंबर को होने वाली लोक अदालत के बाद नगर निगम सख्ती के साथ वसूली करेगा। साथ ही प्रत्येक वार्ड व जोन कार्यालयों में कैम्प भी लगाए जाएंगे। निगम को संपत्तिकर के 50 करोड़ व जलकर के 7.7 करोड़ की वसूली करना है। कर बकाया होने के चलते निगम की व्यवस्थाएं बेपटरी होती जा रही हैं।

Next Post

कोरोना से पहले वायरल से बचाओ..!

Sun Sep 5 , 2021
पिछले दो सालों से बीमारियों मेें सिर्फ कोरोना संक्रमण पर पूरा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का ध्यान है। कोरोना से बचाव, कोरोना का इलाज और कोरोना संक्रमण रोकने के लिए तरह-तरह के ऐहतियात बरतने की गाइड लाइन जारी की गई है। कोरोना काल के बीच ही दबे-छिपे वायरल का प्रकोप […]