तीन माह से बिजली ट्रांसमिशन सुरक्षा सैनिकों का नही मिला वेतन नहीं

ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाकर उसे ब्लैक लिस्टेड किया जाये: भार्गव

बेरछा, अग्निपथ। ट्रांसमिशन डिविजन शुजालपुर के अन्तर्गत आने वाले 132 के.व्ही.सब स्टेशन बेरछा एवं पोलायकला के 8 सुरक्षा सैनिकों को पिछले 3 माह से वेतन नहीं मिल रहा है, जबकि वह नियमित रूप से बिजली कम्पनी का काम कर रहे हैं। इन दोनों जगह लक्ष्य इंटरप्राईज़ेस प्रोवाईडर का ठेका है, ठेकेदार सुपरवाईजर इन्द्रपाल सिंह एवं सिद्धांत इन सुरक्षा सैनिकों को वेतन देने में लगातार टाल-मटोल कर रहे हैं। इस संबंध में म.प्र. बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव ने आरोप लगाते हुए कह कि ठेकेदार इन कर्मियों के वेतन में से आधा वेतन प्रतिमाह हड़पना चाहता था, लेकिन जब आउटसोर्स ठेका कर्मियों ने ठेकेदार को अपने वेतन में से आधी राशि देने से इंकार किया, तो ठेकेदार ने इन कर्मचारियों का तीन माह का वेतन रोक लिया है।

जिसकी शिकायत प्रिंसिपल नियोक्ता ट्रांसमिशन बिजली कम्पनी के उपमहाप्रबंधक श्री करकटे ठेकाकर्मियों की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं कर नियमानुसार वेतन विलम्ब से देने पर ठेकेदार के विरूद्ध पेनाल्टी लगाने से हिचकिचा रहे हैं। इस संबंध में श्री भार्गव ने ऊर्जा मंत्री एवं ट्रांसमिशन कम्पनी के एम.डी व प्रमुख सचिव,ऊर्जा को लिखित शिकायत कर इन सुरक्षा सैनिक ठेका कर्मियों का वेतन तत्काल प्रदान कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की माँग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्दी ही ठेका कर्मियों का वेतन नहीं दिया गया,तो ठेका कर्मी आन्दोलन पर विवश होंगे।

Next Post

भौमिक के आश्वासन के बाद सिसोदिया ने समाप्त किया धरना

Mon Sep 6 , 2021
कलारिया बांध में डूब भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर 27 अगस्त से धरने पर बैठे थे सिसोदिया सुसनेर, अग्निपथ। विगत 27 अगस्त से डॉक बंगला रोड पर सिंचाई विभाग के बाहर कलारिया बांध की डूब भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पूर्व मंडी […]