तराना में डेंगू पर प्रहार अभियान आज से, दी जाएगी जानकारी

तराना, अग्निपथ। विकासखंड में बुधवार से डेंगू पर प्रहार अभियान की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत डेंगू से बचाव, मच्छरों के लार्वा नष्ट करने, मच्छरों के पनपने पर रोकथाम व बीमार होने पर क्या किया जाए इसके बारे में जनजागरण भी किया जाएगा।

अभियान को लेकर मंगलवार को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र तराना पर डॉ राकेश सिंह जाटव के मार्गदर्शन में बैठक हुई। इसमें विकासखंड तराना के समस्त सुपरवाइजर एवं आशा सुपरवाइजर को रामचरण भंवरासिया बीईई एवं देवीसिंह पंवार मलेरिया इंस्पेक्टर द्वारा डेगू से बचाव एवं उसकी रोकथाम हेतु, लार्वा नष्टीकरण एवं डेंगू से बचाव का प्रचार प्रसार के बारे में विस्तार से बताया गया। बताया गया कि सभी ग्रामों में सेक्टर सुपरवाइजर, आशा सुपरवाइजर, एएनएम, एमपीडब्ल्यू एवं आशा कार्यकर्ताओं, पंचायत के सचिव एवं जी आर एस के द्वारा ग्रामों में सर्वे एवं लार्वा नष्टीकरण किया जाएगा।डेंगू से बचाव हेतु प्रचार प्रसार किया जाएगा।

प्रशिक्षण में लक्ष्मी नारायण गहलोत, संतोष रायकवार, परमानंद कटारिया, सुरेश चंद जैन, दयाराम सोलंकी, चंद्रकांता बारोलिया, शोभा जोशी, तारा चौहान, सुनीता कुंभकार, दिव्या चौधरी, सुनीता मालवीय, गौरी गहलोत, सीमा परमार, रेखा सोलंकी, कृष्णा मालवीय, राजू परमार आदि आदि उपस्थित थे।

Next Post

पान की दुकान चलाने वाले की बेटी बनी सीए

Tue Sep 14 , 2021
महिदपुर रोड, अग्निपथ। चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) फाइनल का सोमवार को घोषित परीक्षा परिणाम में नगर की भव्या बंसल ने सफतला हासिल कर इतिहास रच दिया। नगर में पान की दुकान चलाने वाले पिता की बेटी भव्या से पहले उनकी बड़ी बहन भावना बंसल भी सीए बन चुकी है। पान की […]