झाबुआ NH-18 : थांदला-पेटलावद के बीच सेमलपाड़ा पुल का पिलर टूटा बड़े वाहनों के आवाजाही पर रोक

झाबुआ, अग्निपथ। थांदला-पेटलावद के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग -18 पर सेमलपाड़ा नदी पर बने पुल का एक पिलर भारी बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद प्रशासन ने बुधवार रात से पुल पर से चार पहिया और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

दरअसल रियासत काल में बने पुल भारी बारिश के चलते का बीच वाला पिलर बारिश के पानी की वज़ह से गिर गया है। 2 दिन पहले पिलर क्षतिग्रस्त होने की जानकारी लगने के बाद आखिरकार प्रशासन ने किसी हादसे को टालने के लिए यहां से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है।

आज चार पहिया वाहनों की भी आवाजाही पर रोक लगा दी है। इस पुल पर से कानों गाड़ियों के गुजरने पर रोक के बाद अब गुजरात से रतलाम जानेवाले वाहन खवासा या फिर कल्याणपुरा हो कर लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। वहीं काकनवानी, लिमडी तरफ से रतलाम जाने वाले वाहन अब खवासा होकर जा पाएंगे। फिलहाल थांदला क्षेत्र में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच पुल की मरम्मत से पहले अगर भारी बारिश होती है तो पुल के पिल्लर की मिट्टी बहने का अंदेशा अभी भी बना हुआ है ।

इनका कहना

सेमलपडा में बने पुल के बीच का पिल्लर क्षतिग्रस्त है। इसलिए पुल पर से भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगाना पड़ रही है । गुजरात से पेटलावद या बदनावर, रतलाम जाने के लिए अब खवासा या कल्याणपुरा होकर जाना पड़ेगा।
मनोहर गवली, एसडीओपी थांदला

Next Post

युवक कांग्रेस का हल्ला बोल : मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनेगा

Thu Sep 16 , 2021
उज्जैन,  अग्निपथ। देश और प्रदेश की समस्या को अपनी आवाज देने के लिए और सरकारों की नाकामी को उजागर करने के लिए युवाओं को कांग्रेस प्रवक्ता बनने का मौका दे रही है। प्रवक्ता का चयन देश के उन प्रतिभाशाली युवाओं के बीच से किया जाएगा जो जनता की आवाज को […]