सुसनेर, अग्निपथ। नगर में जहां कई स्थानों पर एक ही सडक़ को दो-दो, तीन-तीन बार बना दिया है लेकिन वार्ड 13 की आस्था एकेडमी स्कूल के समीप की गली में नगर परिषद की अनदेखी के कारण अब तक सीमेंट-कांक्रीट की सडक़ व नाली नहीं बन पाई है।
आजादी के 74 सालों बाद भी नालियों और गली में सीमेंट कांक्रीट की रोड न बनने के कारण यहां के लोगो को जीना दुश्वार हो गया है। बारिश के पानी के तेज बहाव के कारण कच्ची सडक़ पर गड्ढे हो गए। पानी के बहाव से बहकर आई मिट्टी से पेयजल की पाइपलाइन अनेक स्थानों पर बाहर आ गयी है। वार्ड के पवन पंचोली, गिरिराज पाटीदार, अशोक जैन, अमित पडि़हार आदि ने बताया कि अनेक बार नगर परिषद में सुधार के लिए लिखित आवेदन दिया परन्तु हमारी गली की समस्या का हल आज तक नहीं हुआ है।
कांग्रेस नेता विष्णु पाटीदार के कहना है कि नगर की इस गली की जनता के साथ राजनीति द्वेषता के कारण विकास कार्य नहीं किया जा रहा है। यहां के नागरिकों ने क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रमसिंह, नगर परिषद प्रशासक सोहन कनाश, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जगदीश भेरवे से मांग की है कि शीघ्र उनकी समस्या का निराकरण कर उक्त गली में नाली एवं सीमेन्ट क्रांकीट मार्ग का निर्माण किया जाये। हर बार बरसात में तेज बहाव से पानी बहने एवं जलजमाव होने से यहां के लोगो को घरों में कैद होने को मजबूर होना पड़ता है।
इधर, पुलिया न होने से स्कूली बच्चों को ट्रैक्टर पर बिठाकर लाना पड़ता है
सुसनेर, अग्निपथ। समीप गांव परसुलिया खुर्द में पुलिया नहीं होने से सभी ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे परेशान होते है। क्योंकि एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए नाला पार करना पड़ता है। लेकिन पुलिया नहीं होने से सभी बच्चे जो भी स्कूल जाते है वो भी परेशान होते है। आज समस्या ये है कि स्कूली बच्चो को ट्रेक्टर पर बिठाकर नाला पार कराया गया। गांव वालो ने पहले भी पूर्व विधायक मुरलीधर पाटीदार एवं वर्तमान विधायक से भी इसके बारे में बताया गया लेकिन अभी तक पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया, सभी का कहना है कि जल्दी से इस समस्या को दूर किया जाए।