वाजिद खान की पत्नी ने जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का लगाया आरोप, कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री से पूछा यह सवाल

नई दिल्ली. अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस बार पारसी लोगों के बारे में टिप्पणी की है। असल में कंगना रनौत ने दिवंगत सिंगर वाजिद खान की पत्नी कमलरुख की परेशानियों की खबर पर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है।

कमलरुख को लेकर खबर है कि वाजिद के देहांत के बाद उन पर ससुरालवालों की तरफ से जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूलने का दवाब बनाया जा रहा है। इसके साथ ही कमलरुख ने वाजिद के परिवार पर उत्पीड़न के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने अपने एक खत में बताया है कि वह पारसी समुदाय से आती हैं और उनके पति वाजिद मुस्लिम थे लेकिन अब उन्हें धर्म परिवर्तन के ल‍िए मजबूर क‍िया जा रहा है।

इस मामले पर कंगना ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- इस देश में पारसी सही में अल्पसंख्यक हैं। वह देश पर कब्जा करने नहीं आए थे वह तो तलाश में आए थे और उन्होंने बहुत आराम से भारत माता का प्यार मांगा था। हमारे देश की सुंदरता, वृद्धि और आर्थिक मामलों में उनकी छोटी सी जनसंख्या ने बहुत बड़ा योगदान दिया है।null

उन्होंने कहा कि वह (कमलरुख) मेरे दोस्त की विधवा हैं जिन्हें परिवार द्वारा परेशान किया जा रहा है। मैं प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहती हूं कि अल्पसंख्यक लोग जो ड्रामा नहीं करते, किसी का सिर कलम नहीं करते, दंगे और धर्म-परिवर्तन नहीं करते, उन्हें हम कैसे सुरक्षित रखें? पारसियों की कम होती संख्या भारत के कैरेक्टर के बारे में बड़ा खुलासा करती है। 

कंगना ने तीसरे ट्वीट में कहा- मां का वो बच्चा जो सबसे ज्यादा ड्रामा करता है उसे अटेंशन और फायदे मिलते हैं। और जो ये सब पाने के लायक है उसे कुछ नहीं मिलता। हमें सोचने की जरूरत है। null

आपको बता दें कि कमलरुख ने पत्र में लिखा था ‘मैं पारसी थी और वे मुस्लिम थे। हम यूं समझ लीजिए कि कॉलेज स्वीटहार्ट्स थे। यहां तक क‍ि जब हमने शादी की तो स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत की थी। मैं इस पर अपना अनुभव बताना चाहती हूं कि किस तरह से मुझे इंटरकास्ट मैरिज करने के बाद धर्म के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। ये बेहद शर्मनाक है। और सबकी आंखे खोल देने वाला है।

Next Post

1000 रुपये के लिए दोस्त ने ले ली जान, झारडा पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

Sun Nov 29 , 2020
उज्जैन. झारड़ा के कानाखेड़ी निवासी रमेश का कातिल उसका जिगरी दोस्त निकला। शराब के नशे में धुत उसके दोस्त मोहन ने महज एक हजार रुपए के लिए सिर पर पत्थर से वार कर हत्या की थी। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने जुर्म कुबूल कर लिया है। बता दें […]

Breaking News