जावरा, अग्निपथ। लूट के एक मामले में सात महीने से फरार आरोपी को कालूखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वारदात गाँव सेमलिया पहाड़ी पर हुई थी। वारदात के बाद से फरार आरोपी जयसिंह पिता भंवर सिंह मोगिया निवासी काचरिया चंन्द्रावत (थाना पिपलिया मंडी) को कालूखेड़ा पुलिस ने घेराबंदी कर मंदसौर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसकी गिरफ्तार के लिए पुलिस ने तीन हजार रूपए का इनाम भी रखा था।
दरअसल कालूखेड़ा थाना अंतर्गत गांव सेमलिया में पहाडिय़ों पर राजस्थान से आए गड़रियों के एक परिवार के साथ 5 फऱवरी रात में अज्ञात लोगों ने मारपीट कर उन्हें रस्सियों से बांधकर लूट की थी। जिसमें बदमाश सोने, चांदी के आभूषण, रुपये और भेड़ लूट के ले गए थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश कर गिरोह के 2 मुख्य आरोपी गोवर्धन और गोविंद मोंगिया को गिरफ्तार कर किया था इस पूरी वारदात को अंजाम देने में 11 लोग शामिल थे जिसमें से अभी तक पुलिस 6 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 5 अन्य अभी फऱार है।