इफको के नाम से पशुआहार बना रही फैक्ट्री पर छापा, संचालकों पर केस

ढाई माह से कर रहे थे धांधली, खाली बेग और माल जब्त

उज्जैन,अग्निपथ। मक्सीरोड स्थित एक फैक्ट्री में करीब ढाई माह से इफको कंपनी के नाम से पशुआहार बनाया जा रहा था। शुक्रवार को पंवासा पुलिस ने कंपनी अधिकारियों के साथ छापा मारा। तलाशी में काफी पशुआहार व कंपनी के खाली बेग जब्त होने पर पुलिस ने फैक्ट्री मालिकों पर केस दर्ज किया है।

शास्त्री नगर निवासी गिरीश मूंदड़ा व सेठीनगर के विशाल अग्रवाल की मक्सीरोड उद्योगपुरी में तन्वी एग्रो प्रोडक्ट नाम से फैक्ट्री है। यहां पशु आहार बनाकर देश की नामी कंपनी इफको के बेग में पैक कर बेचा जा रहा था। थे। करीब ढाई माह से चल रही धांधली की जानकारी मिलने पर कंपनी के राज्य प्रबंधक धीरेंद्र कुमार गुरुवार को आए और उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक बलीराम भिरडे व जिला प्रबंधक वैभव के साथ जांच की। प्रमाण मिलने पर पर उन्होंने पंवासा थाने में शिकायत कर दी। नतीजतन शुक्रवार दोपहर पंवासा पुलिस उन्हें लेकर तन्वी एग्रो पर गए और छापा मार दिया। तलाशी में यहां से इफको के नाम की 200 खाली और 70 भरे बेग मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। मामले में पुलिस ने तनवी एग्रो के संचालकों पर कॉपी राईट एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

धोखाधड़ी का भी हो सकता केस
टीआई गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि तन्वी एग्रो के संचालकों पर कॉपी राइट एक्ट में मुकदमा होने से उन्हें सिर्फ नोटिस जारी किया जाएगा। लेकिन कोई खरीददार एफको कंपनी के नाम से नकली पशुआहार बेचने की शिकायत करता है तो धोखाधड़ी का मामला कायम कर संचालकों को गिरफ्तार किया जाएगा।

राज्य प्रबंधक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इफको सहकारिता में विश्व की सबसे बड़ी कंपनी है। इफको खाद्य और पशुआहार बनाती है, जो पूरे देश में सप्लाय किया जाता है। इसका मुख्यालय दिल्ली और स्टेट ऑफिस भोपाल में है। नामी कंपनी होने के कारण ही तन्वी एग्रो संचालक धांधली कर रहे थे।

Next Post

बच्चों से बिकवाता था नशे की पुडिय़ा, पुलिस ने तोड़ा मकान

Fri Sep 24 , 2021
फोर्स को देख बदमाश भागा, मां और पत्नी करती रही विरोध उज्जैन,अग्निपथ। बदमाशों के मकान तोडऩे की मुहिम दूसरे दिन भी जारी रही। शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने बच्चों से नशे की पुडिय़ा बिकवाने वाले हिस्ट्रीशीटर के आशियाने पर हथौड़े चलवा दिए। फोर्स देख बदमाश भाग गया, लेकिन उसकी माँ […]