दो अध्यक्षों के मिलन समारोह से माहौल गर्माया

बार एसोसिएशन के चुनाव कोठी परिसर चुनाव के बैनरों से सजा

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन बार एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मी दो अध्यक्षों के मिलन समारोह आयोजित करने से बढ़ गई है। पुराने कोर्ट परिसर में हुए कार्यक्रम में 500 से ज्यादा वकील शामिल हुए। इस दौरान मवीकों के मुद्दों पर चर्चा भी हुई। चुनाव 27 सितंबर को होंगे।

शुक्रवार को अध्यक्ष पद के दावेदार अशोक यादव ने पुराने कोर्ट परिसर में मिलन समारोह का आयोजन किया। दोपहर में इससे चुनाव की सरगर्मी अचानक बढ़ गई। वकीलों ने इस आयोजन के बाद कहा कि हारजीत किसी की भी हो। इस तरह के आयोजन से चुनावी माहौल और वकीलों की समस्या पर लोगों को ध्यान जाता है। वकीलों की समस्या सुलझाने के लिए प्रत्याशी को योजना बनानी पड़ती है। दोपहर बाद अध्यक्ष पद के दावेदार अनिल माथुर ने भी मिलन समारोह का आयोजन किया। उधर तीसरे दावेदार अनिल त्रिवेदी ने कहा वे इस तरह का आयोजन नहीं करने के पक्ष में हैं। हालांकि उनके समर्थकों का कहना है कि अभी विचार किया जा रहा है।

यादव बोले- वकीलों की हर समस्या को सुलझाने में आगे रहा
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान दावेदार अशोक यादव का कहना है कि वे इस बार फिर से चुनाव मैदान में वकीलों की समस्या को सुलझाने के लिए हैं। कोविड में उन्होंने वकीलों की मदद की है। जब हर आदमी अपने घर में था, तब वे अपनी टीम के साथ वकीलों की मदद के लिए जा रहे थे। कई वकीलों को आर्थिक मदद कराई है। नए वकीलों के लिए बैठने की व्यवस्था, वाहन पार्किंग की समस्या को निराकरण के लिए काम करेंगे।

एडवोकेट ब्रिगेड हर वकील के लिए करेगी काम
चुनाव के दौरान अफवाहों के बीच एडवोकेट ब्रिगेड सामने आई है। वकील प्रकाश डाबी का कहना है कि अध्यक्ष कोई भी बने। उसके साथ मिलकर काम करेगी। पहले भी एडवोकेट ब्रिगेड काम करती रही है। डाबी ने कहा, बार में कुछ अफवाह चल रही है। इसलिए उन्हें समाने आना पड़ा है। वे पूर्व अध्यक्ष अशोक यादव के साथ भी वकीलों की समस्या को दूर करने के लिए काम करते रहे हैं। अब नए अध्यक्ष के साथ ही काम करते रहेंगे। वकील अपने विवेक से चुनाव में मतदान करें।

माथुर बोले- हर वकील बनेगा अध्यक्ष
बार एसोसिएशन के चुनाव में दावेदार अनिल माथुर का कहना है कि वे वकीलों की समस्या के निराकरण के लिए काम करेंगे। युवा वकीलों को बैठने की समस्या, लाइब्रेरी की समस्या के निराकरण का प्रयास किया जाएगा। वकीलों के लिए डॉक्टर की व्यवस्था की जाएगी। उनके इलाज के आधे खर्च को वहन करने के लिए योजना बनाई जाएगी। कोविड जैसे दौर में इससे वकीलों को राहत मिलेगी।

त्रिवेदी बोले- चुनाव जीते तो वकीलों की गरिमा को लौटाएंगे
बार अध्यक्ष चुनाव के दावेदार रविंद्र त्रिवेदी का कहना है कि वे ज्यादा दावे नहीं कर रहे हैं। युवाओं को वकालत कैसे करते हैं। इसकी ट्रेनिंग देने और इस पेशे की गरिमा को लौटाने के लिए काम करेंगे। लाइब्रेरी के लिए किताबों की व्यवस्था की जाएगी। वकीलों के लिए काम करके बताएंगे। ताकि उनके सामने किसी तरह की समस्या नहीं रहेगी। हर वकील की मदद करने के लिए वे हर समय मौजूद रहेंगे।

Next Post

आरोप: फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर, नक्शा पास कर दिया

Fri Sep 24 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने व नक्शा पास करने वालों की जांच कर प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर मप्र कांग्रेस कमेटी महामंत्री भरत पोरवाल ने एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ल तथा नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता को शिकायत की। पोरवाल और जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंतसिंह […]