कायथा, अग्निपथ। भाजपा नेता की यहां के मुख्य मार्ग से चोरी हुई बोलेरो कार पुलिस ने 18 घंटे की मशक्कत के बाद शाजापुर जिले के मकोड़ी गांव से बरामद कर ली। फिलहाल कार चोर फरार हैं लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी के साथ और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।
पुलिस के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक भाजपा नेता पंकज पटेल की बोलेरो (एमपी 09 सीसी 6515) गुरुवार की अलसुबह 6 बजे के करीब यहां मक्सी-उज्जैन मुख्य मार्ग से चोर चुरा लिया गया था। पटेल द्वारा थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत को सूचना देने पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ चोरों की खोजबीन शुरू कर दी। पटेल के निवास के आसपास स्थित सीसीटीवी कैमरे की जांच में बोलेरो कार के साथ एक बगैर नंबर की लाल रंग की स्विफ्ट गाड़ी मक्सी की ओर जाते हुए दिखाई दी।
जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा कायथा स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर यहां से भी दोनों कारों के साथ में मक्सी की ओर जाना नजर आया। उसके आधार पर मक्सी में पूछताछ करने पर बोलेरो और लाल कलर की स्विफ्ट बेरछा की ओर जाने की जानकारी मिली। तत्पश्चात कायथा पुलिस टीम ने बेरछा की ओर रुख किया। इसके साथ मुखबीर को भी बेरछा और सुंदरसी थाना अंतर्गत लगने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय कर दिया गया। स्थानीय पुलिस की मदद से संदिग्ध स्थानों पर लगातार छापेमारी की गई।
रात 11 बजे दोनों कार बरामद
लगातार कोशिशों से गुरुवार रात्रि 11 बजे के करीब पुलिस को शाजापुर जिले के सुंदरसी थाना अंतर्गत लगने वाले ग्राम मकोड़ी में सफलता मिली। जहां पर पुलिस द्वारा उक्त चोरी गई बोलेरो कार और चोरी में शामिल स्विफ्ट कार को बरामद कर लिया लेकिन चोर पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही भाग निकला।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहुत सारी जानकारी पुलिस द्वारा निकलवाई जा रही है जिसके बाद अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि सिंधिया समर्थक पंकज पटेल कांग्रेस के जिला पदाधिकारी रहे थे जिन्होंने सिंधिया के साथ ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी, इस मामले में शाजापुर के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में थे और मामले की पूरी जानकारी ले रहे थे।