उज्जैन, अग्निपथ। गंभीर बांध सितंबर महीने के आखिरी पखवाड़े तक शहर के लिए सबसे बड़ी चिंता की वजह बना हुआ था। अब हालात बिल्कुल ही उलट हो गए है। 24 की सुबह 6 बजे से 27 सितंबर की शाम 4 बजे के बीच 4 दिन में गंभीर बांध के गेट महज 6 घंटे ही बंद रहे है। बांध से अब तक 1200 एमसीएफटी पानी बहाया जा चुका है।
24 सितंबर की सुबह 6 बजे गंभीर बांध का गेट नंबर 3 इस सीजन में पहली बार 1 मीटर तक खोला गया था। इसके बाद यह गेट लगातार 34 घंटे तक खुला रखना पड़ा। यशवंत सागर से लगातार पानी की आवक बनी रहने की वजह से यह स्थिति बनी थी। रविवार की रात 10 बजे से सोमवार शाम 4 बजे तक अलग-अलग समय में फिर से इसी गेट को 25 सेंटीमीटर से लेकर 3 मीटर तक खुला रखना पड़ गया था। सोमवार शाम 4 बजे बांध का गेट बंद किया गया लेकिन इसके बाद रात 8 बजे से फिर से बांध में पानी का स्तर बढऩे लगा था। गंभीर बांध में पानी के लेवल को 483.27 मीटर पर मेंटेन किया जा रहा है। बांध में ताजा हालात में 2183 एमसीएफटी पानी संग्रहित है।