उज्जैन, अग्निपथ। दूसरे प्रदेशों के वाहनों की शहर में हो रही ब्रिकी को पुलिस ने दस्तावेज नहीं दिखाने पर रोक दिया है। वाहन विक्रय करने वालों द्वारा दस्तावेज नहीं दिखाने पर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। शहर में बिना दस्तावेज और फायनेंस के वाहन दूसरे प्रदेशों से लाकर बेचे जाने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरु की है। 2 दिनों में कार बाजार और आटो डील से करीब 250 वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है। जिनके दस्तावेज विक्रय करने वालों से मांगे गये है। वाहनों की जांच आरटीओ के माध्यम से भी कराई जा रही है।
जांच के दौरान महाराष्ट्र और गुजरात के वाहन सबसे ज्यादा होना सामने आये है। पुलिस ने माधवनगर, नीलगंगा, चिमनगंज और नानाखेड़ा में कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कुछ संदिग्ध वाहनों की जानकारी भी सामने आई है। सबसे अधिक वाहन चिमनगंज थाना क्षेत्र में बेचने के लिये लाये गये थे। पुलिस की कार्रवाई से कार बाजार और आटो डील संचालकों में हडक प मच गया है। पुलिस सभी से पूछताछ भी कर रही है। संभावना है कि दूसरे प्रदेशों के वाहनों की शहर में ब्रिकी का बड़ा राज भी खुल सकता है।